Vinesh Phogat का Modi की तारीफ वाला वीडियो क्यों हो रहा वायरल, क्या है वजह ?

Olympic में Final तक का सफर तय करने वालीं ये वही विनेश फोगाट हैं जिन्हें बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली की सड़कों पर घसीटा गया था। और आज ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने के बाद अजीत अंजुम। रवीश कुमार जैसे पत्रकारों के साथ ही राहुल गांधी जैसे नेता भी मोदी सरकार पर टूट पड़े। तो वहीं इसी बीच विनेश फोगाट का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो दिल खोल कर पीएम मोदी की तारीफ कर रही हैं

Author
08 Aug 2024
( Updated: 08 Dec 2025
07:35 AM )
Vinesh Phogat का Modi की तारीफ वाला वीडियो क्यों हो रहा वायरल, क्या है वजह ?

ओलंपिक मेडल जीतना दुनिया के तमाम एथलीट्स का सपना होता है। इसी सपने को साकार करने के लिए भारतीय रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) भी पेरिस गई थीं। जहां उन्होंने 6 अगस्त को लगातार तीन मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई थी और कम से कम एक मेडल तो भारत के लिए पक्का कर दिया था। जिसके बाद पूरे देश में जहां जश्न का माहौल था। तो वहीं दूसरी तरफ मोदी विरोधियों को तो जैसे मौका मिल गया। सरकार को कोसने का क्योंकि ये वही विनेश फोगाट हैं जिन्हें बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली की सड़कों पर घसीटा गया था और आज ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने के बाद अजीत अंजुम, रवीश कुमार जैसे पत्रकारों के साथ ही राहुल गांधी जैसे नेता भी मोदी सरकार पर टूट पड़े। तो वहीं इसी बीच विनेश फोगाट का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है।जिसमें वो दिल खोल कर पीएम मोदी की तारीफ कर रही हैं।

दरअसल विनेश फोगाट  (Vinesh Phogat) ने लगातार तीन मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गईं। जिससे भारत को कम से कम एक मेडल की उम्मीद हो गई थी। लेकिन अगले ही दिन 7 अगस्त को खबर आई की ज्यादा वजन होने की वजह से वो फाइनल नहीं खेल पाएंगी। जिससे एक झटके में भारत की तमाम उम्मीदें जहां चकनाचूर हो गई। तो वहीं फाइनल में पहुंचने के बाद पूरा देश जहां विनेश के लिए खुश हो रहा था। तो वहीं कुछ नेता और पत्रकार मोदी सरकार को कोसने में लग गये थे।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विनेश फोगाट को जीत पर बधाई दी तो। पत्रकार अजीत अंजुम ने एक पोस्ट में लिखा -

आपकी पुलिस ने ही इस पहलवान बेटी को दिल्ली की सड़कों पर घसीटा था मंत्री जी, आप जैसे मंत्रियों ने तब विनेश फोगाट के साथ हुई ज्यादतियों पर एक शब्द नहीं बोला था, चलिए अब आपको पता तो चला कि पहली देश की कोई महिला पहलवान ओलंपिक फाइनल में पहुंची है, मोदी जी तक भी ये खबर पहुंच ही गई होगी।

एक और वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने लिखा - जिस विनेश को मिल कर सब हराने में लगे थे उस विनेश ने आज सभी को हरा दिया, तुम शानदार हो विनेश, तुम्हारा जलवा कायम रहे, बधाई, नंबर हो सके तो देना, फोन करूंगा।

विनेश फोगाट के जीतने पर जब पत्रकारों ने मोदी सरकार को कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ा तो फिर विपक्ष कैसे पीछे रहता। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तो एक पोस्ट में लिखा-एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है, आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशाई पड़ा था जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे, चैम्पियंस की यही पहचान है, वो अपना जवाब मैदान से देते हैं, बहुत शुभकामनाएं विनेश, पेरिस में आपकी सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है।

विनेश फोगाट की सफलता पर खुश होना अच्छी बात है। पूरा देश उनकी सफलता पर खुश था, लेकिन कुछ पत्रकारों और नेताओं ने विनेश के बहाने राजनीति करने की कोशिश की और सीधे मोदी सरकार पर हमला बोल दिया। तो वहीं इसी बीच सोशल मीडिया जितेंद्र सिंह नाम के एक यूजर ने विनेश फोगाट का एक बयान शेयर किया। जिसमें वो खुद मोदी सरकार की खेल से जुड़ी नीतियों की तारीफ कर रही हैं और कह रही हैं - 

जबसे प्रधानमंत्री जी ने खेलो इंडिया जैसी इतनी बड़ी योजना बनाई और स्पोर्ट के प्रति एक्टिव दिखा रहे हैं क्योंकि जब देश का प्रधानमंत्री कुछ बोल रहा है तो लोग उसको एप्रिशिएट करते हैं लोग उनको ध्यान से सुनते हैं और वो भी खेलों को इतना तवज्जो देते हैं मजबूती से अपना पक्ष रखते हैं कि जिंदगी में जितनी और चीजें जरूरी हैं उतना ही जरूरी खेल भी है तो लोगों को लगता है कि हमें भी गेम से जुड़ना चाहिए, गेम के बारे में सोचते भी हैं तो वहीं गेम की तरक्की शुरू हो जाती है और देश में गेम के प्रति माहौल एकदम बदल गया है, पहले लोग क्रिकेट देखते थे लेकिन अब बैडमिंटन, रेसलिंग, टेबल टेनिस और एथलेटिक्स है हर गेम में रिकॉर्ड बन रहे हैं क्योंकि आपको मोटिवेशन पीछे से काफी स्ट्रॉन्ग मिल रहा है, पूरा देश आपके साथ खड़ा दिखाई देता है जिससे हम वो सब कर पाते हैं।

ये वो वक्त था जब साल 2018 में विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 50 किलो कैटेगरी के रेसलिंग में गोल्ड मेडल देश के नाम किया था। उसी वक्त विनेश फोगाट पीएम मोदी और उनकी सरकार की योजनाओं की तारीफ कर रही थी।लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब यही विनेश फोगाट पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप के मामले में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगीं। जिसकी वजह से उन्हें सड़कों पर घसीटा गया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारत सरकार की ओर से ओलंपिक भेजा गया। और लगातार तीन मैच जीत कर फाइनल में जगह भी बनाईं। लेकिन ज्यादा वजन हो जाने की वजह से अब वो फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगी।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें