Advertisement

प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन के लिए कब होगी खिलाड़ियों की नीलामी.. तारीख आई सामने

मशाल स्पोर्ट्स ने घोषणा की है कि प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 12 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन किया जा रहा है. अब इसकी तारीख आई सामने

Author
16 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:23 AM )
प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन के लिए  कब होगी खिलाड़ियों की नीलामी.. तारीख आई सामने
प्रो कबड्डी लीग में 2014 में शुरुआत के बाद से अब तक के 11 सीजनों में 8 अलग-अलग टीमों ने चैंपियनशिप जीती है. सीजन 11 जो कि 18 अक्टूबर से 29 दिसंबर 2024 तक खेला गया. मशाल स्पोर्ट्स ने घोषणा की है कि प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 12  के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन किया जा रहा है. अब इसकी तारीख आई सामने 

मशाल स्पोर्ट्स की बड़ी घोषणा 

 मशाल स्पोर्ट्स ने घोषणा की है कि प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 12  के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन 31 मई और 1 जून 2025 को मुंबई में किया जाएगा. यह बहुप्रतीक्षित आयोजन पीकेएल सीजन 11 की रोमांचक समाप्ति के बाद हो रहा है, जहां हरियाणा स्टीलर्स ने पहली बार खिताब जीतने के लिए तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को 29 दिसंबर 2024 को हुए फाइनल मुकाबले में हराया था.

2014 में शुरुआत के बाद से अब तक के 11 सीजनों में 8 अलग-अलग टीमों ने चैंपियनशिप जीती है. सीजन 11 जो कि 18 अक्टूबर से 29 दिसंबर 2024 तक खेला गया, एक अहम मोड़ था क्योंकि इसके साथ पीकेएल ने अपने दूसरे दशक में प्रवेश किया था और इससे यह बात और पुख्ता हुई कि पीकेएल भारत की प्रमुख खेल लीगों में से एक बन चुकी है, जिसने देश और दुनिया भर में कबड्डी के प्रति रुचि और विकास को निरंतर बनाए रखा है.

सीजन 12 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की यह नीलामी एक बार फिर टीमों की रणनीति, संकल्प और खिताब जीतने की महत्वाकांक्षा को दर्शाने का मंच बनेगी. यह आयोजन न केवल भारत के पारंपरिक खेल कबड्डी में मौजूद वैश्विक प्रतिभा को दिखाने का मौका देगा, बल्कि आने वाले सीजन के लिए टीमों के गठन की नींव भी रखेगा.

प्रो कबड्डी लीग के चेयरमैन ने नई  तारीख की करी घोषणा 

इस अवसर पर मशाल स्पोर्ट्स के बिजनेस हेड और प्रो कबड्डी लीग के चेयरमैन, अनुपम गोस्वामी ने कहा, “हम पीकेएल सीजन 12 की प्लेयर नीलामी की तारीखों की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं. यह नीलामी हमारी टीमों के लिए एक लॉन्च-पैड है, जहां वे अपनी रणनीति और प्रतिभा दिखाते हुए विजेता बनने की तैयारी करते हैं. यह भारत के स्वदेशी खेल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं को दिखाने का अवसर भी है. हम उत्सुक हैं यह देखने के लिए कि टीमें इस विशाल टैलेंट पूल का कैसे उपयोग करती हैं.”

अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के संरक्षण और मंजूरी के अंतर्गत, मशाल स्पोर्ट्स और जियोस्टार ने मिलकर प्रो कबड्डी लीग को भारत की सबसे सफल खेल लीगों में से एक के रूप में स्थापित किया है. यह लीग भारत में किसी भी खेल लीग की तुलना में सबसे ज्यादा मैचों का आयोजन करती है. प्रो कबड्डी लीग ने भारत के स्वदेशी खेल कबड्डी और इसके खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें