Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी से जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर क्या बोले बीसीसीआई सचिव

मुझे नहीं लगता कि बुमराह की अनुपस्थिति से भारत के संयोजन पर कोई बड़ा असर पड़ेगा: बीसीसीआई सचिव

Author
14 Feb 2025
( Updated: 10 Dec 2025
09:47 PM )
चैंपियंस ट्रॉफी से जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर क्या बोले बीसीसीआई सचिव
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति के बावजूद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए भारतीय टीम को एक मजबूत दावेदार बताया है।
 
सैकिया ने आठ टीमों की मार्की प्रतियोगिता के लिए सर्वश्रेष्ठ संयोजन चुनने का श्रेय अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को दिया। युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में बुमराह की जगह शामिल किया गया है, जबकि वरिष्ठ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या के साथ तेज गेंदबाजी की अगुआई करेंगे।

सैकिया ने शुक्रवार को 'आईएएनएस' से कहा, "हमने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है। और मुझे विश्वास है कि हम ट्रॉफी जीतेंगे। भारत के पास इतनी बड़ी बेंच स्ट्रेंथ है, और मुझे नहीं लगता कि इससे (जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति) टीम संयोजन पर कोई बड़ा असर पड़ेगा।"

सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म के बारे में बात करते हुए बीसीसीआई सचिव ने टूर्नामेंट में दोनों के शानदार प्रदर्शन पर भरोसा जताया। भारत के कप्तान रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जड़ा, जबकि कोहली ने अंतिम वनडे में अर्धशतक जड़कर अपने सूखे को खत्म किया और मेजबान टीम ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की। इससे पहले सूर्यकुमार की अगुआई में भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम की।

सैकिया ने कहा, "टीम में सब कुछ बहुत सकारात्मक है (रोहित शर्मा और विराट कोहली फॉर्म में वापस आ गए हैं); इंग्लैंड सीरीज देखें; नतीजे आपके सामने हैं। दुबई में भी हालात कमोबेश भारतीय हालात जैसे ही होंगे। भारत ने (इंग्लैंड के खिलाफ) वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप और टी20 में 4-1 से जीत के साथ शानदार प्रदर्शन किया। टीम का मनोबल और जज्बा उच्चतम स्तर पर है।''

भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अभियान 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू करेगा, उसके बाद 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें