Rohit Sharma ने Robotic Style और पिच की मिट्टी खाने पर PM Modi को क्या बताया

Rohit Sharme ने Modi को बताया World Cup जीतने के बाद Robotic Style में क्यों लिया World Cup और पिच की मिट्टी खाने के पीछे का 'राज' किसका था आइडिया, रोहित शर्मा से सुनिये !

Author
06 Jul 2024
( Updated: 11 Dec 2025
06:34 AM )
Rohit Sharma ने Robotic Style और पिच की मिट्टी खाने पर PM Modi को क्या बताया
Rohit Sharma : 29 जून। यही वो तारीख थी। जब टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के क्रिकेट मैदान में साउथ अफ्रीका को धूल चटा कर पूरी दुनिया में देश का तिरंगा लहरा दिया था। आधी रात को मिली इस जीत के बाद मानो हिंदुस्तान जश्न के माहौल में डूब गया था ।तो वहीं टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma तो बारबडोस के मैदान में जीत का झंडा गाड़ते ही इतना भावुक हो गये कि। जिस बाइस गज की पट्टी पर सत्रह साल तक चौके छक्कों की बरसात की। वर्ल्डकप जीतते ही उसी बाइस गज की पट्टी की मिट्टी को होंठों से लगा लिया। 



दरअसल साल 2023 में जब ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप जीता तो। टीम कैप्टन पैट कमिंस ने वर्ल्डकप ट्रॉफी पर पैर रख कर जश्न मनाया था। जिस पर खूब बवाल हुआ था। तो वहीं तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया ने जब टी ट्वेंटी वर्ल्डकप जीता तो।  कैप्टन रोहित शर्मा ने सबसे पहले पिच की मिट्टी को उठा कर खाया।और फिर रोबोटिक स्टाइल में वर्ल्डकप लेकर उसे चूम लिया। जो बताता है भारत के लिए वर्ल्डकप पैर रखने के लिए नहीं। दिल से लगाने के लिए है।


टी ट्वेंटी वर्ल्डकप से आई इन तस्वीरों ने जहां पूरे देश का दिल जीत लिया। जिसकी चर्चा उस वक्त भी हुई जब टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी पीएम मोदी से मिलने के लिए उनके दफ्तर में पहुंचे। इसी दौरान पीएम मोदी ने कैप्टन रोहित शर्मा से पूछ लिया कि वर्ल्डकप जीतन के बाद आपने पिच की मिट्टी क्यों खाई थी। जिस पर रोहित शर्मा ने बताया।

पिच की मिट्टी उठा कर खाने वाले रोहित शर्मा की एक और तस्वीर उस वक्त सामने आई जब उन्हें वर्ल्डकप देने के लिए बुलाया गया था। इस दौरान रोहित शर्मा रोबोटिक स्टाइल में वर्ल्डकप लेने के लिए जाते हुए दिखाई दिये थे।  जब इस बारे में पीएम मोदी ने उनसे पूछा तो। रोहित शर्मा ने बताया ये कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का आइडिया था। कि सिर्फ ऐसे ही मत चले जाना ट्रॉफी लेने ।कुछ अलग करना। 

वर्ल्डकप जीतने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय टी ट्वेंटी मैचों से संन्यास का ऐलान करने वाले रोहित शर्मा के साथ सबसे खास बात ये रही कि। साल 2007 में जब टीम इंडिया ने पहली बार टी ट्वेंटी वर्ल्डकप जीता था। उस वक्त रोहित शर्मा भी टीम इंडिया में थे। और 16 गेंदों पर 30 रन बनाए थे। और अब 29 जून को खुद रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाया।  और यहीं पर उनका काम पूरा हो गया।  इसीलिये युवाओं को मौका देने के लिए 37 साल के रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टी ट्वेंटी मैचों से संन्यास ले लिया।  

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें