Advertisement

सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के फैसले पर क्या बोले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के फैसले का पोंटिंग ने किया समर्थन

Author
17 Nov 2024
( Updated: 08 Dec 2025
03:44 PM )
सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के फैसले पर क्या बोले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग
नई दिल्ली, 17 नवंबर । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने के अपनी टीम के फैसले का समर्थन किया है। 

ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी पर था। लेकिन स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की अनुपस्थिति में उसे सीरीज का निर्णायक मैच आठ विकेट से हारना पड़ा। यह 22 साल में घरेलू धरती पर पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की पहली सीरीज हार थी।

आईसीसी रिव्यू पर पोंटिंग ने कहा, "पीछे मुड़कर देखें तो यह कुछ ऐसा रहा होगा जिसका फैसला बहुत पहले ही हो चुका था, क्योंकि सीरीज 1-1 से बराबर होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीमें हारना पसंद नहीं करती हैं। ऑस्ट्रेलियाई जनता अपनी टीम को हारते हुए देखना पसंद नहीं करती है, और मुझे लगता है कि पिछले कुछ दिनों में यह बात उजागर हुई है।"

इस सीरीज जीत से पहले, पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आखिरी वनडे सीरीज 2002 में जीती थी। तब से, उन्होंने दो दौरों (2009/10 और 2016/17) में 10 वनडे खेले और सिर्फ एक बार जीत हासिल की।

अंतिम वनडे मैच और टेस्ट सीरीज की शुरुआत के बीच लंबे अंतराल को देखते हुए प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने के निर्णय पर सवाल उठाए गए।

पोंटिंग ने कहा कि लंबी टेस्ट सीरीज के शारीरिक और मानसिक तनाव को दूर करने के लिए सिर्फ आराम ही काफी नहीं हो सकता। उन्होंने उदाहरण के तौर पर भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे का हवाला दिया, जहां टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए कई चोटों से जूझते हुए जीत हासिल की थी।


Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें