Advertisement

क्या राजनीती का शिकार हुई विनेश फोगाट, महावीर फोगाट ने खोल दी पोल

क्या विनेश फोगाट किसी साज़िश का शिकार हुई हैं,आखिर विनेश का वजन चंद घंटों में कैसे बढ़ गया,इतने बड़े मौके पर कैसे हुई चूक, जिम्मेदार कौन ? विनेश फोगाट को लेकर राजनीती करने वालों को मिल गया जवाब, चाचा महावीर फोगाट ने कर दिया ऐलान।

Author
08 Aug 2024
( Updated: 09 Dec 2025
07:35 AM )
क्या राजनीती का शिकार हुई विनेश फोगाट, महावीर फोगाट ने खोल दी पोल
भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट जब से ओलंपिक के फाइनल से 100 ग्राम वजन बढ़ने की वजह से बाहर हुई हैं तब से लगातार इस पर राजनीती भी चल रही है, पक्ष - विपक्ष एक दूसरे पर विवादित बयान दे रहे हैं, तरह - तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं, ओलंपिक के फाइनल तक पहुंचने के बाद जिस तरह विनेश को अयोग्य घोषित किया गया वैसे ही ना सिर्फ विनेश बल्कि करोड़ों भारतियों का सपना चूर - चूर हो गया, क्योंकि भारत की इस चैंपियन बेटी से हर कोई मेडल की उम्मीद कर रहा था लेकिन अफ़सोस ऐसा नहीं हो पाया। 

विनेश फोगाट के वजन बढ़ने को लेकर लगातार बयानबाज़ी की जा रही है, कहा जा रहा है कि विनेश फोगाट का वजन कुछ घंटों में 2 किलो कैसे बढ़ गया, जबकि भारत सरकार ने विनेश फोगाट को पर्सनल कोच, पर्सनल फिजियो और पर्सनल न्यूट्रिशनिस्ट मुहैया कराया था,और सभी लोग उनके साथ ओलंपिक में मौजूद थे, फाइनल में पहुंचने से पहले तक विनेश का वजन ठीक था लेकिन रात में अचानक उनका वजन 2 किलो कैसे बढ़ गया, जिसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, कहा जा रहा है कि क्या विनेश के फिजिओथेरेपिस्ट, डाइटिशियन  और मेडिकल स्टाफ ने उन पर ध्यान नहीं दिया, क्या वो किसी साजिश का शिकार हुई हैं ? ओलंपिक के फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में चूक किससे हुई है किस वजह से हुई। 

जिसे लेकर स्पोर्ट्स ऑवर की टीम से विनेश के चाचा ने बातचीत की और साजिश को लेकर जवाब दिया है। आप भी देखिये विनेश फोगाट के पिता महावीर फोगाट ने साजिश और उनके वजन बढ़ने को लेकर क्या कुछ कहा है। 

<>

महावीर फोगाट का कहना है, उन्हें कोच, पर्सनल फिजियो और पर्सनल न्यूट्रिशनिस्ट जो विनेश फोगाट के साथ मौजूद थे उनपर पूरा भरोसा है, और जो लोग विनेश को लेकर राजनीती कर रहे हैं उसका जवाब भी उनके चाचा ने दे दिया है। विनेश के पिता के साथ अभी हर कोई उम्मीद यही कर रहा है कि विनेश को जल्द से जल्द न्याय मिले और सिल्वर मेडल उनका हो। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें