Advertisement

करवा चौथ के मौके पर विराट की तस्वीर हुई वायरल, पत्नी संग कीर्तन में लीन दिखे दिग्गज

करवा चौथ के ख़ास मौके पर जहां हर सेलिब्रिटीज की तस्वीरें सामने आ रही हैं वहीँ भारतीय स्टार बल्लेबाज़ किंग कोहली भी अपनी पत्नी के साथ छाए हुए हैं। और एक अलग अंदाज़ में दिख रहे हैं।

Created By: NMF News
21 Oct, 2024
( Updated: 21 Oct, 2024
03:16 PM )
करवा चौथ के मौके पर विराट की तस्वीर हुई वायरल, पत्नी संग कीर्तन में लीन दिखे दिग्गज
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके पति भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली करवा चौथ पर कीर्तन कार्यक्रम में शामिल हुए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। अनुष्का और विराट कृष्णा दास द्वारा मुंबई में आयोजित कीर्तन में शामिल हुए।

अनुष्का जहां प्रिंटेड आउटफिट में नजर आईं वही, कोहली डेनिम के साथ टी-शर्ट और बेसबॉल कैप पहने दिखे। वीडियो में अनुष्का खिलखिलाकर हंसती और कीर्तन का आनंद लेती नजर आ रही हैं। वहीं, विराट भी ताली बजाते और मुस्कुराते दिख रहे हैं।

अनुष्का और विराट को प्रशंसक प्यार से ‘विरुष्का’ कहते हैं। कपल ने दिसंबर 2017 में इटली में शादी की थी। 'विरुष्का' की गिनती इंडस्ट्री में ताकतवर कपल के रूप में की जाती है। साल 2021 में अनुष्का और विराट की पहली संतान पैदा हुई थी। बेटी का नाम उन्होंने वामिका रखा है। इस साल फरवरी में बेटे को अनुष्का ने जन्म दिया जिसका दोनों ने नाम अकाय रखा।

इस बीच विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पहले मैच के बाद छुट्टी ले ली थी। मौजूदा टीम में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं।

भारतीय टीम 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट हार गई, जो 36 वर्षों में पहली बार था। भारतीय टीम पहली पारी में संघर्ष करती दिखी।
यह भारत का तीसरा सबसे कम टेस्ट स्कोर था। पहली पारी के बाद न्यूजीलैंड ने 356 रनों की बढ़त दर्ज की, जिसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 462 रन बनाए, जिसमें सरफराज खान ने 150 रन और ऋषभ पंत ने 99 रन बनाए।

Input - IANS 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें