Advertisement

'ये जीत जितनी हमारी टीम की है उतनी ही...', IPL चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली बोले- कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा

आरसीबी की जीत के बाद टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली, जो आरसीबी के साथ शुरुआती दौर से जुड़े हुए हैं, अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और मैदान में ही रो पड़े. इसके बाद उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है, जो काफ़ी वायरल हो रही है.

'ये जीत जितनी हमारी टीम की है उतनी ही...', IPL चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली बोले- कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल बाद पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस जीत की खुशी में पूरी टीम के खिलाड़ी जश्न मना रहे थे. इस बीच टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली, जो आरसीबी के साथ शुरुआती दौर से जुड़े हुए हैं, जीत के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और मैदान में ही रो पड़े. इसके बाद उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है, जो काफ़ी वायरल हो रही है.

कोहली ने क्या कहा?
आरसीबी के नया आईपीएल चैंपियन बनने पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि ‘यह जीत जितनी हमारी टीम की है, उतनी ही हमारे फैंस की भी है.’ उन्होंने कहा मैने ये 18 साल बहुत लंबे रहे हैं. मैंने अपनी युवा अवस्था, अपने सबसे अच्छे फॉर्म वाले दिन और अपना पूरा अनुभव इस टीम को दिया है. हर सीजन में इसे जीतने की कोशिश की, हर बार अपना सब कुछ झोंक दिया। अब जाकर यह पल मिलना अविश्वसनीय अहसास है. कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा. जब आखिरी गेंद फेंकी गई, तो मैं भावनाओं में बह गया. अपनी हर एक ऊर्जा इस जीत में डाल दी और ये वाकई गजब का एहसास है.’’
 
आरसीबी के पुराने टीम साथी एबी डिविलियर्स के लिए उन्होंने कहा, ''एबी ने इस फ्रेंचाइजी के लिए जो किया है, वो शानदार है. मैंने उसे कहा, 'ये जीत जितनी हमारी है, उतनी ही तुम्हारी भी है. मैं चाहता हूं कि तुम हमारे साथ इसे सेलिब्रेट करो.’ वो पिछले चार साल से रिटायर हैं, लेकिन अब भी सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' वही हैं. इससे पता चलता है कि उन्होंने इस टीम, इस लीग और मुझ पर कितना असर डाला है. उन्हें इस ट्रॉफी को उठाने वाले मंच पर होना चाहिए.’’

आरसीबी के लिए हमेशा वफादार रहा 
विराट ने कहा, ''ये जीत मेरे लिए सबसे ऊपर है. मैं इस टीम के साथ वफादार रहा हूं. कई बार और रास्ते भी नजर आए, लेकिन मैंने इन्हें चुना और इन्होंने भी मुझे. मेरा दिल बेंगलुरु के साथ है, मेरी रूह बेंगलुरु के साथ है. यह एक हाई-इंटेंसिटी टूर्नामेंट है. मैं बड़े टूर्नामेंट और बड़े लम्हे जीतना चाहता हूं. आज की रात मैं एक बच्चे की तरह सुकून से सोऊंगा. मैं हमेशा अपने आप को बेहतर करने की राह देखता हूं - फील्डिंग में भी कुछ ऐसा करूं जिससे फर्क पड़े. भगवान ने मुझे नजरिए और टैलेंट दोनों से नवाजा है. मैंने सिर झुकाकर जितना हो सका उतनी मेहनत की. नीलामी में लोगों ने हमारी रणनीति पर सवाल उठाए, लेकिन हमें अपनी टीम पर भरोसा था. मैनेजमेंट ने हमें सकारात्मक बनाए रखा, खिलाड़ी अद्भुत थे. ये पल मेरे लिए सबसे बेहतरीन हैं. ''

विराट के लिए टीम खुश
आरसीबी के सदस्य जितेश शर्मा ने कहा, ''मैं इस वक़्त खुद को जाहिर नहीं कर सकता. मैं विराट भाई के लिए बहुत खुश हूं. उन्होंने 18 साल इंतजार किया है और मैं समझ सकता हूं कि उन्हें कैसा महसूस हो रहा होगा. जब आप किसी और के लिए इस टूर्नामेंट को महसूस करते हैं, तो यह जादुई बन जाता है. जब आप अपने लिए खेलते हैं, तो आप थोड़े शांत हो जाते हैं. लेकिन जब किसी और के लिए खेलते हैं, तो यह शानदार बन जाता है. आरसीबी के मेंटर दिनेश कार्तिक ने कहा, "बहुत बड़ा दिन है यह. यह एक ऐसी टीम है जिसने 18 साल इंतजार किया, बहुत लंबा इंतजार करना पड़ा। एबी डीविलियर्स, कोहली, सबने दिल से कोशिश की, सपोर्ट स्टाफ ने भी. हमने शुरू से ही माना कि हम अच्छी टीम थे. हमारे पास सभी विभाग में अच्छे खिलाड़ी थे. यह शानदार था कि हर कोई अलग-अलग परिस्थितियों में आगे बढ़ा। आज रात हमने पार स्कोर से ज्यादा बनाया, बल्लेबाजों को लगा कि यह आसान नहीं था. एंडी फ्लावर ने हमें हर कसौटी पर परखा, उन्होंने मुझे तराशा है, मो बोबाट के पास एक योजना और एक विजन था. '' इसके अलावा टीम के ओपनर फिल सॉल्ट ने कहा, ''यह एक अविश्वसनीय एहसास है. मुझे नहीं पता कि मैं इस वक्त मैं क्या महसूस कर रहा हूं. मैं सोया नहीं हूं. मैं बहुत खुश हूं।हम जहां भी गए, हम सबसे ज्यादा सपोर्टेड टीम रहे। यह एक बड़ा फैन बेस है. एबी यहां है, क्रिस यहां है. यह अविश्वसनीय है. सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद.’’

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 17 सालों का सूखा खत्म करते हुए पंजाब किंग्स को 6 रनों से पराजित किया. बेंगलुरु की जीत के साथ IPL को आठवां चैंपियन मिल गया है. 3 जून को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु ने 9 विकेट खोकर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में पंजाब 7 विकेट खोकर सिर्फ 184 रन ही बना सकी. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें