प्रधानमंत्री मोदी की 'फिट इंडिया पहल' के समर्थन में उतरे दिग्गज़ खिलाडी

मोहिंदर अमरनाथ, विजेंदर, गौरव बिधूड़ी ने प्रधानमंत्री मोदी की 'फिट इंडिया पहल' का समर्थन किया

Author
31 Jan 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:45 AM )
प्रधानमंत्री मोदी की 'फिट इंडिया पहल' के समर्थन में उतरे दिग्गज़ खिलाडी
भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ, ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह और विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता मुक्केबाज गौरव बिधूड़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिट इंडिया पहल का पुरजोर समर्थन करते हुए इस बात पर जोर दिया कि किसी देश की सफलता उसके समग्र फिटनेस स्तर से जुड़ी होती है।  

अमरनाथ का मानना ​​है कि फिटनेस केवल एथलीटों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है। स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बोलते हुए उन्होंने 'आईएएनएस' से कहा, "एक फिट देश हमेशा एक सफल देश होता है। अगर आप इसे देखें, तो जो देश खेलों को प्राथमिकता देते हैं और महान खिलाड़ी पैदा करते हैं, वे महान व्यक्ति भी पैदा करते हैं। अमरनाथ ने कहा, "वे हर मामले में समृद्ध हैं।" उनकी भलाई का ख्याल रखने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य किसी भी चीज़ से ज़्यादा महत्वपूर्ण है। अगर आपके पास स्वास्थ्य है, तो आपके पास जीवन है। एक स्वस्थ राष्ट्र होना बहुत महत्वपूर्ण है। मैं श्री मोदी के दृष्टिकोण से पूरी तरह सहमत हूं।"

अमरनाथ ने इस बात पर जोर दिया कि स्कूली स्तर पर खेलों को अनिवार्य बनाया जाना चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि बच्चों में छोटी उम्र से ही फिटनेस का एक मजबूत आधार विकसित हो। उन्होंने कहा, "खेल बहुत जरूरी है। मेरा मानना ​​है कि सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्चे खेलों में सक्रिय रूप से भाग लें। अगर आप स्वस्थ हैं, तो देश हमेशा आगे बढ़ेगा।"

ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर ने कहा, '' प्रधानमंत्री ने खान-पान और एक्सरसाइज़ को लेकर जो मुहीम चलाई है वह काबिले तारीफ़ है। हम सभी को इस मुहीम का हिस्सा बनाना चाहिए और उन्हें समर्थन देना चाहिए। ''

गौरव बिधूड़ी ने कहा, ''मोटापा इस समय हमारे देश की बड़ी समस्या बन गया है। प्रधानमंत्री जी ने कुछ समय पहले फिट इंडिया मूवमेंट चलाया था और आज उन्होंने खान-पान पर ध्यान देने को कहा है। केवल फिटनेस ट्रेनिंग से काम नहीं चलेगा, हमें खान-पान के ऊपर भी ध्यान देने की जरूरत है। हमें इस मुहीम का भी समर्थन करना चाहिए ताकि देश फिट हो सके।''

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें