Advertisement

त्रिकोणीय टी20 सीरीज: राशिद की अगुवाई में उतरेगी अफगान टीम, इब्राहिम और मुजीब की वापसी

एशिया कप 2025 से पहले यूएई में पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

Author
28 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:29 AM )
त्रिकोणीय टी20 सीरीज: राशिद की अगुवाई में उतरेगी अफगान टीम, इब्राहिम और मुजीब की वापसी

यूएई में 29 अगस्त से त्रिकोणीय टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें राशिद खान अफगानिस्तानी टीम की कमान संभालेंगे. इब्राहिम जादरान और मुजीब उर रहमान की वापसी ने अफगानिस्तान के खेमे को मजबूत बनाया है.

अफगानिस्तान टीम की कमान संभालेंगे राशिद 

अफगानिस्तान की इस 17 सदस्यीय टीम में नवीन-उल-हक को मौका नहीं दिया गया है. उनके स्थान पर 22 वर्षीय तेज गेंदबाज अब्दुल्ला अहमदजई टीम में शामिल हैं.

एशिया कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हुए अहमदजई

10 टी20 मैचों में 14 विकेट ले चुके अब्दुल्ला अहमदजई ने अभी तक अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है. वह एशिया कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं.बाएं हाथ के स्पिनर नांगेयालिया खारोटे को मुख्य टीम से बाहर रखा गया है, लेकिन वह एशिया कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी होंगे. 

ये है अफगान की मजबूत स्पिन गेंदबाजी यूनिट 

त्रिकोणीय सीरीज के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव मिस्ट्री स्पिनर एएम गजनफर को टीम में शामिल करना है, जो राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद जैसी मजबूत स्पिन गेंदबाजी यूनिट में शामिल हो गए हैं.

अफगानिस्तान की टीम 29 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में खेले जाने वाले सीरीज के पहले मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. यह टूर्नामेंट इन टीमों को 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप से पहले अपने प्रतिद्वंद्वियों के बारे में जानकारी हासिल करने का मौका देगा.

2 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी अफगानिस्तान की टीम 

डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट के शुरुआती मुकाबले में पाकिस्तान को चुनौती देने के बाद अफगानिस्तान की टीम 1 सितंबर को यूएई से भिड़ेगी. इसके बाद 2 सितंबर को उसका सामना पाकिस्तान से होगा, जबकि 5 सितंबर को एक बार फिर यूएई की टीम उसके सामने होगी. शीर्ष दो टीमें 7 सितंबर को होने वाले फाइनल में पहुंचेंगी. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं.

ये है अफगानिस्तान की टीम 

यह भी पढ़ें

त्रिकोणीय सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, दरवेश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फरीद अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई और फजलहक.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें