इस दिग्गज खिलाड़ी ने खराब फॉर्म से जूझ रही टीम इंडिया के समर्थन में की बात

भारत ने 2018/19 और 2020/21 में ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट श्रृंखलाएं जीती थीं। पूर्व स्पिनर कैरी ओकीफे ने भी कहा कि मेहमान टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने में मदद कर सकते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिग्गज खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम चरण में हैं।

Author
04 Nov 2024
( Updated: 09 Dec 2025
05:57 PM )
इस दिग्गज खिलाड़ी  ने खराब फॉर्म से जूझ रही टीम इंडिया के समर्थन में की बात

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-0 से हार के बाद टीम इंडिया पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा की टीम की वापसी देखना दिलचस्प होगा।

गिलक्रिस्ट ने फॉक्स स्पोर्ट्स से क्या कहा?

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 12 साल में पहली बार कोई टेस्ट श्रृंखला गंवाई है, और यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण सीरीज से पहले एक बड़ा झटका है। गिलक्रिस्ट ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, “हार का असर टीम के मनोबल पर पड़ता है। उन्हें अपने पर कई कठिन सवाल पूछने होंगे। मुझे नहीं लगता कि वे आसानी से हार मानेंगे, लेकिन इस क्लीन स्वीप के बाद, आंतरिक स्तर पर कुछ सवाल जरूर उठेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, “भारत में क्रिकेट के प्रति जुनून और लोगों की उम्मीदें सभी खिलाड़ियों पर दबाव डालती हैं। मुझे याद नहीं आता कि भारतीय टीम ने कब ऐसा अनुभव किया था। कुछ अनुभवी खिलाड़ी शायद खुद पर संदेह करने लगें, लेकिन इस टीम में उच्च गुणवत्ता वाले खिलाड़ी मौजूद हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इस चुनौती का सामना कैसे करते हैं।"

ओकीफे ने क्या कहा?

भारत ने 2018/19 और 2020/21 में ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट श्रृंखलाएं जीती थीं। पूर्व स्पिनर कैरी ओकीफे ने भी कहा कि मेहमान टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने में मदद कर सकते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिग्गज खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम चरण में हैं।

उन्होंने कहा, “भारत के पास अब भी मजबूत खिलाड़ी हैं, जिससे यह टीम खतरनाक बनी हुई है। जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत निश्चित रूप से टीम के अहम हिस्से हैं। शुभमन गिल एक बेहतरीन नंबर तीन बल्लेबाज के रूप में उभरेंगे। यदि विकेट पर टर्न मिलता है तो रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन भी प्रभावशाली साबित हो सकते हैं।"

उन्होंने यह भी जोड़ा कि रोहित और विराट अपने करियर के अंतिम दौर में हैं, जिससे ऑस्ट्रेलिया का दौरा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। कप्तान रोहित एक-दो टेस्ट में खेल न पाने की संभावना के साथ हैं, जबकि विराट कोहली शानदार बल्लेबाज हैं, और यदि उनका बल्ला चला, तो भारत सीरीज जीत सकता है। 

सीनियर खिलाड़ी रहे फेल 

यह भी पढ़ें

न्यूज़ीलैंड सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा और उसे 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। चिंता की बात ये भी रही कि टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहे। अब, ऑस्ट्रेलिया सीरीज नजदीक है और टीम इंडिया को कमबैक करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी। लेकिन उससे पहले इस हार ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के लिए कई ऐसे सवाल खड़े किए हैं, जिसका जवाब उन्हें जल्द से जल्द तलाशने होंगे।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें