Advertisement

शुभमन गिल की एक फोन कॉल पर इंग्लैंड पहुंचा ये खिलाड़ी, देखकर सभी रह गए हैरान; BCCI ने शेयर किया वीडियो

बरार ने कहा कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के साथ खेला हूं. वे सभी मुझे देखकर हैरान थे. फिर, ऐसा लगा ही नहीं कि उनसे लंबे समय से बात नहीं हुई है.

30 Jun, 2025
( Updated: 30 Jun, 2025
04:08 PM )
शुभमन गिल की एक फोन कॉल पर इंग्लैंड पहुंचा ये खिलाड़ी, देखकर सभी रह गए हैरान; BCCI ने शेयर किया वीडियो

आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले स्पिनर हरप्रीत बरार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के साथ बर्मिंघम में दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में गेंदबाजी करते देखा गया. बरार ने बताया कि शुभमन गिल के खास संदेश की वजह से वह इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए थे.

अचानक बर्मिंघम पहुंचे हरप्रीत बरार

लीड्स में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने पांच विकेट से हरा दिया था. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाना है. इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम के दो दिवसीय अभ्यास सत्र में बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार को गेंदबाजी करते देखा गया था. हरप्रीत इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में उन्हें अभ्यास सत्र में गेंदबाजी करते देखना काफी चौंकाने वाला था.

भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में शामिल हुई हरप्रीत बरार 

हरप्रीत ने बीसीसीआई टीवी पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में खुद खुलासा किया है कि कैसे वह अभ्यास सत्र में भारतीय टीम का हिस्सा बने. हरप्रीत ने कहा, "मैं स्वीडन में था. स्वीडन बर्मिंघम से डेढ़ घंटे की ड्राइव है. शुभमन से कल बात हो रही थी. उसने मुझे एक संदेश भेजा. मैंने सोचा, चलो वहां (बर्मिंघम में) जाकर अभ्यास करते हैं. यह एक अलग एहसास है. ऐसा लगता है कि हम एक परिवार के रूप में एक साथ आए हैं."

टीम इंडिया के कई खिलाडियों के साथ खेले बरार

बरार ने कहा कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के साथ खेला हूं. वे सभी मुझे देखकर हैरान थे. फिर, ऐसा लगा ही नहीं कि उनसे लंबे समय से बात नहीं हुई है.

उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत और मैंने अंडर-19 जोन वन डे प्रतियोगिता में एक साथ खेला. शुभमन गिल अंडर-19 जोन में पहले सीजन में थे, जबकि यह उस आयु वर्ग में मेरा आखिरी सीजन था. अंडर-19 जोन में वाशिंगटन सुंदर के साथ खेला था. वह साउथ जोन में था और मैं नॉर्थ जोन में था. अर्शदीप मेरा जूनियर है, जब मैं अंडर-19 जोन में था, तो वह अंडर-16 जोन में था. दलीप ट्रॉफी में आकाशदीप के साथ खेला हूं.

बरार ने बताया कि अर्शदीप के साथ उनकी गहरी दोस्ती है. उन्होंने कहा, "जब अर्शदीप अंडर-16 में था, तो मैं उसे बताता था कि कैसे गेंदबाजी करनी है और रन-अप कैसे लेना है. वह अब भी मुझसे पूछता है कि कौन सी गेंद बेहतर है और मुझे बल्लेबाज को कैसे गेंदबाजी करनी चाहिए और स्विंग कैसे प्राप्त करनी चाहिए. अर्शदीप को देख मुझे बहुत गर्व महसूस होता है."

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें