Advertisement

'ये इंडिया की पक्की टीम है... मारेगी', शोएब अख्तर ने खोली पाकिस्तान की पोल, गिनाई गलतियां

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. सच को सच और झूठ को झूठ बोलने से नहीं हिचकते है. इसी की मिसाल देखने को मिली, जब उन्होंने टीवी शो पर बैठकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम से हुई गलती का ना सिर्फ भंडाफोड़ किया बल्कि उसे वॉर्निंग भी दे दी.

Author
15 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:31 AM )
'ये इंडिया की पक्की टीम है... मारेगी', शोएब अख्तर ने खोली पाकिस्तान की पोल, गिनाई गलतियां

शोएब अख्तर ने सलमान आगा एंड कंपनी को चेताते हुए कहा कि ये इंडिया की पक्की टीम है, मारेगी ही. शोएब अख्तर का इशारा पाकिस्तान क्रिकेट टीम की उस गलती की ओर था, जो टीम में मौजूद स्पिनर्स से जुड़ा था.

पाक टीम में 4 स्पिनर, सिर्फ 1 तेज गेंदबाज 

पाकिस्तान की ताकत हमेशा से उसकी तेज गेंदबाजी रही है. लेकिन, भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के मुकाबले में उसने अपनी उस ताकत से हटकर टीम में 4 स्पिनर खिलाए. पाकिस्तान की प्लेइंग XI में पेसर के नाम पर सिर्फ शाहीन अफरीदी ही थे. जबकि मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रउफ जैसे तेज गेंदबाज बेंच पर बैठे रहे. 

शोएब अख्तर ने अपने देश की टीम से हुई उस चूक को उजागर करते हुए साफ लहजे में कहा कि क्या आपको लगता है कि भारत की टीम में एक भी बल्लेबाज ऐसा है, जिसे स्पिन खेलना ना आता हो.

ये इंडिया की पक्की टीम है, मारेगी... 

शोएब अख्तर ने कहा कि स्पिन भारतीय बल्लेबाजों की ताकत रही है. ऐसे में उनके खिलाफ ज्यादा स्पिनर्स को खिलाना कुल्हाड़ी पर पैर मारने जैसा है. उन्होंने कहा कि ये इंडिया की पक्की टीम है, जिसे स्पिन खेलना अच्छे से आता है. और ये फिर मारेगी ही.

जिस तरह शोएब अख्तार पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में पेसर के नहीं होने से हैरान दिखे. ठीक वैसे ही भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान भी उसी बात पर दंग दिखे. खैर, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपनी उस गलती का खामियाजा मिल गया. और, अब तो शोएब अख्तर ने वॉर्निंग भी दे दी कि आगे भी ऐसा ही रहा तो ऐसे ही मार खाते रहोगे.

एशिया कप 2025 के मुकाबले में भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बनाए थे. जवाब में 128 रन के लक्ष्य का पीछा भारत ने 25 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने छक्का मारकर जीत की स्क्रिप्ट लिखी.

 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें