उत्तराखंड में 'नेशनल गेम्स 2025' का होगा भव्य समापन, अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि

उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन समारोह की भव्य तैयारियां की जा रही हैं। खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि समापन समारोह 14 फरवरी को होगा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे।

Author
09 Feb 2025
( Updated: 08 Dec 2025
07:58 PM )
उत्तराखंड में 'नेशनल गेम्स 2025' का होगा भव्य समापन, अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि
नेशनल गेम्स 2025 : उत्तराखंड इस साल 38वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी कर रहा है। इस बड़े आयोजन में देशभर से हजारों खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।खेलों के प्रति बढ़ते उत्साह को देखते हुए राज्य सरकार और खेल विभाग इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बनाने में जुटे हुए हैं। प्रतियोगिताएं पूरे जोश और उमंग के साथ संपन्न हो रही हैं, और अब समापन समारोह की तैयारी अपने अंतिम चरण में है। जिसे लेकर खूब तैयारियाँ हो रही हैं। 

समापन समारोह की क्या है रणनीति -


उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने हाल ही में अधिकारियों के साथ बैठक कर नेशनल गेम्स 2025 के समापन समारोह की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को होने वाले समापन समारोह को बेहद खास और भव्य बनाया जाएगा। जहां बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की संभावना है, इसलिए सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर भी सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

गृह मंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि


खेल मंत्री रेखा आर्य ने जानकारी दी कि समापन समारोह में देश के गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में होंगे। इसके अलावा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा समेत कई हस्तियां भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगी और इस आयोजन को ख़ास बनाने में अहम् भूमिका निभाएंगे ।

भव्य और यादगार होगा नेशनल गेम्स 2025 का समापन समारोह


आपको बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि समापन समारोह केवल औपचारिकता न होकर एक भव्य और ऐतिहासिक आयोजन बनाने में जोर दिया जय । आमतौर पर राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह औपचारिक होते हैं, लेकिन उत्तराखंड सरकार इसे एक यादगार अनुभव बनाने का पूरा प्रयास कर रही है। इस आयोजन को खास बनाने के लिए बॉलीवुड के मशहूर गायक सुखविंदर सिंह अपनी प्रस्तुति देते हुए नज़र आ सकते हैं । इसके अलावा, उत्तराखंड की प्रसिद्ध कुमाऊनी गायिका श्वेता माहरा और दिगारी ग्रुप भी अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

बात करें इस 38वें नेशनल गेम्स की तो इसमें कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, हालांकि कुछ खेल अभी भी जारी हैं और जल्द ही अपने अंतिम चरण में पहुंच जाएंगे। इस आयोजन से उत्तराखंड को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी के लिए एक नई पहचान मिली है। और ये सफल आयोजन का राज्य सरकार और खेल विभाग की बड़ी उपलब्धि है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें