देश के प्रधानमंत्री चूरमा खाते ही हो गए भावुक, नीरज चोपड़ा की माँ को लिख डाला ख़ास खत

आखिर PM मोदी ने नीरज चोपड़ा की माँ सरोज चोपड़ा को क्यों लिखा खत, क्यों देश के प्रधानमंत्री हुए भावुक, चूरमा खाकर प्रधानमंत्री को अपनी माँ की याद कैसे आई, चलिए आपको इस खबर में बताते हैं।

Author
03 Oct 2024
( Updated: 11 Dec 2025
07:00 AM )
देश के प्रधानमंत्री चूरमा खाते ही हो गए भावुक, नीरज चोपड़ा की माँ को लिख डाला ख़ास खत
पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद भारत के गोल्डन बॉय यानि की नीरज चोपड़ा ने देश के प्रधानमंत्री से एक वादा किया था, और वो वादा तब पूरा हुआ जब PM मोदी जमैका के प्रधानमंत्री के साथ ख़ास मुलाकात कर भोजन कर रहे थे। और ये दिन था 2 अक्टूबर का। देश के प्रधानमंत्री ने इस वादे के पुरे होते ही एक ख़ास खत भी लिखा, वो भी नीरज चोपड़ा की माताजी सरोज चोपड़ा को, इस खत को पढ़कर आपको भी यही अनुभव होगा कि पीएम मोदी कितने भावुक हुए और किस तरह से वो अपनी माँ को याद कर रहे हैं। आखिर PM मोदी ने नीरज चोपड़ा की माँ क्यों खत लिखा, क्यों देश के प्रधानमंत्री भावुक हुए, प्रधानमंत्री को अपनी माँ की याद कैसे आई चलिए आपको इस रिपोर्ट् में बताते हैं। 

आपको याद होगा पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने वाले और जीतने वाले सभी खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने मुलाकात की थी, और सभी को बधाई देते हुए बातचीत भी की थी। इसी दौरान जब नीरज चोपड़ा ने देश के लिए जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल हांसिल कर इतिहास रचा, उसके कुछ वक्त बाद पीएम मोदी ने उनसे फ़ोन पर बात की थी,और इस दौरान गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने प्रधानमंत्री को वादा किया था कि वो एक दिन अपनी मां के हाथ का बना चूरमा उन्हें जरूर खिलाएंगे, और अब वो वादा उन्होंने पूरा कर लिया है। 

PM मोदी जमैका के प्रधानमंत्री के साथ जब भोजन कर रहे थे तब इस दौरान नीरज चोपड़ा की भी देश के प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई थी। और इस मुलाकात में नीरज चोपड़ा ने प्रधानमंत्री को अपनी माँ के हाथों से बना चूरमा खिलाया, जिसके बाद प्रधानमंत्री नीरज चोपड़ा की माताजी सरोज चोपड़ा को धन्यवाद कहने के लिए खुद को रोक नहीं पाए और उन्हें खत लिख डाला। 

इस खत में पीएम मोदी ने लिखा - "आदरणीया सरोज देवी जी, सादर प्रणाम! आशा है आप स्वस्थ, सकुशल और सानंद होंगी।कल जमैका के प्रधानमंत्री जी की भारत यात्रा के अवसर पर आयोजित भोज में मुझे भाई नीरज से मिलने का अवसर मिला। उनसे चर्चाओं के बीच मेरी खुशी तब और बढ़ गई, जब उन्होंने मुझे आपके हाथों से बना स्वादिष्ट चूरमा दिया।आज इस चूरमे को खाने के बाद आपको पत्र लिखने से खुद को रोक ना सका।" 

इस खत में उन्होंने आगे अपनी माँ को याद करते हुए लिखा - "भाई नीरज अक्सर मुझसे इस चूरमे की चर्चा करते हैं, लेकिन आज इसे खाकर मैं भावुक हो गया। आपके अपार स्नेह और अपनेपन से भरे इस उपहार ने, मुझे मेरी मां की याद दिला दी। मां शक्ति, वात्सल्य और समर्पण का रूप होती है। यह संयोग ही है कि मुझे मां का ये प्रसाद नवरात्र पर्व के एक दिन पहले मिला है। मैं नवरात्रि के इन 9 दिनों में उपवास करता हूं। एक तरह से आपका ये चूरमा मेरे उपवास के पहले मेरा मुख्य अन्न बन गया है।" 

साथ ही पीएम मोदी ने उनका आभार व्यक्त करते हुए आगे कहा - "जिस तरह आपका बनाया भोजन जैसे भाई नीरज को देश के लिए मेडल जीतने की ऊर्जा देता है। वैसे ही ये चूरमा, अगले 9 दिन मुझे राष्ट्र सेवा की शक्ति देगा।शक्ति पर्व नवरात्र के इस अवसर पर मैं आपके साथ, देशभर की मातृशक्ति को ये विश्वास दिलाता हूं कि मैं विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए और अधिक सेवाभाव से निरंतर काम में जुटा रहूंगा।आपका हृदय से आभार!"

तो ये है वो खत जो पीएम मोदी ने सरोज चोपड़ा को लिखा है। और ये खत सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है, जो भी इस खत को पढ़ रहा है वो भी भावुक हो रहा है।देश के प्रधानमंत्री की ओर से इस तरह का स्नेह और इस खत को लेकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें