Advertisement

रवि शास्त्री के बयान से टीम इंडिया की बढ़ी मुसीबत ,कहा -'हेड को रोकना मुश्किल'

Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में क्यों चल रहा है ट्रेविस हेड का बल्ला, रवि शास्त्री ने खोल दिया सफलता का राज

Author
22 Dec 2024
( Updated: 09 Dec 2025
06:31 AM )
रवि शास्त्री के बयान से टीम इंडिया की बढ़ी मुसीबत ,कहा -'हेड को रोकना मुश्किल'
नई दिल्ली, 21 दिसंबर । भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि ट्रेविस हेड को 'रोकना बहुत मुश्किल'  है क्योंकि वह वर्तमान में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि शॉर्ट बॉल पर बाएं हाथ के बल्लेबाज की सफलता एक असाधारण कारक रही है।
 
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज़ की अपनी पहली पारी में सिर्फ़ 11 रन पर आउट होने के बावजूद, हेड ने अपनी अगली तीन पारियों में 89, 140 और 152 रन बनाए हैं। हेड ने इससे पहले 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल और वनडे विश्व कप फ़ाइनल में भारत के ख़िलाफ़ शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाया था।

शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू शो में कहा, "मुझे लगता है कि वह बहुत स्मार्ट है। तीन साल पहले मैंने उसे जो देखा था, उससे लगता है कि उसमें काफ़ी सुधार हुआ है। ख़ास तौर पर जिस तरह से वह शॉर्ट बॉल खेलता है। वह इसे छोड़ने के लिए तैयार रहता है। उसने कई बार इसे अच्छी तरह से छोड़ना सीख लिया है।यह हमेशा शॉर्ट डिलीवरी पर बड़ा शॉट नहीं होता है जो उसकी बगल या किसी और चीज पर कोण बनाता है। वह या तो इसे राइड करने या बड़े शॉट लगाने के लिए तैयार रहता है। और अगर यह मिडिल, मिडिल और ऑफ है, तो वह इसे स्क्वायर के सामने भी मारता है।"

उन्होंने कहा, "वह लेंथ को बहुत अच्छी तरह से पहचानता है। यह उसकी सबसे बड़ी ताकत है। और उसके पास ऑफसाइड के लिए एक शानदार ब्लेड है। इसलिए उसे रोकना मुश्किल है। और वह अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है।"

हालांकि हेड को भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आउट किया है, लेकिन उन्होंने उनका सामना करते हुए 91 गेंदों पर 83 रन भी बनाए हैं। शास्त्री ने अपनी एक पारी की शुरुआत में बुमराह के खिलाफ हेड के एक खास शॉट को याद किया, जिसने उन्हें बताया कि बाएं हाथ का बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है।

"हम सभी जानते थे कि वह खतरनाक है, लेकिन जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उसने जो पहला शॉट खेला, वह कवर ड्राइव, फ्रंट फुट से। यह कई मायनों में थोड़ा ऊपर की ओर था, एक अच्छी डिलीवरी, सभ्य डिलीवरी। इससे मुझे पता चला कि यह खिलाड़ी अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है।''

उन्होंने कहा, “उसने ठीक यही दिखाया। और उसके साथ बात यह है कि उसकी मानसिकता बहुत स्पष्ट है। कोई अस्पष्ट मानसिकता नहीं है। वह स्थिति के बारे में बहुत स्पष्ट है। यह मेरी ताकत है। मैं इसी तरह से खेलने जा रहा हूं। हां, मैं खेल की स्थिति पर नजर रखूंगा। मैं चौथे गियर से तीसरे गियर में शिफ्ट हो सकता हूं। लेकिन एक बार जब मेरी नजर लग जाती है तो मैं हमेशा तीसरे और चौथे गियर में रहूंगा।”

शास्त्री ने मजाक में हेड को एक नया उपनाम देते हुए कहा, ''उसका नया उपनाम ट्रैविस हेड ‘दर्द’ है। वे भारत में बाम की तलाश कर रहे हैं। पैर की समस्याओं, टखने की समस्याओं (और) यहां तक ​​कि सिरदर्द के लिए भी वे बाम की तलाश कर रहे हैं। वह इसके लिए आदर्श है।”

पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। ऑस्ट्रेलिया और भारत 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चौथा मैच खेलेंगे, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट है।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें