Advertisement

भारत-बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच पहुंचे दतिया, माता रानी का लिया आशीर्वाद

6 अक्टूबर से भारत और बांग्लादेश के 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए दोनों टीमें ग्वालियर पहुंच चुकी हैं, लेकिन इस सीरीज से पहले भारतीयटीम के हेड कोच गौतम गंभीर कुछ किलोमीटर दूर स्थित दतिया जा पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की।

Author
04 Oct 2024
( Updated: 08 Dec 2025
02:44 AM )
भारत-बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच पहुंचे दतिया, माता रानी का लिया आशीर्वाद
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब 6 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है, जो कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में खेला जायेगा। जहां एक तरफ भारतीय फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ ग्वालियर के लिए ये मैच बेहद ख़ास और महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि यहां पूरे 14 साल बाद कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला जायेगा। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ग्वालियर पहुंचे और टी-20 सीरीज से पहले दतिया जिले में स्थित मां पीतांबरा मंदिर के दर्शन किये।  

दरअसल हेड कोच गौतम गंभीर जब आगामी सीरीज के लिए ग्वालियर पहुंचे तो वहां से वो दतिया मंदिर भी गए, वहाँ पहुंचकर उन्होंने मां पीतांबरा के दर्शन किए और साथ ही उन्होंने भगवान वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया। उन्होंने वहां  पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया और धूमाबती माई की आरती में भी शामिल हुए। दर्शन के बाद, गौतम गंभीर ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि जब मीडिया कर्मियों ने गंभीर से बात करने की कोशिश की तो, तो बिना कुछ बोले वहाँ से निकल गए।

आपको बता दें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी टी 20 सीरीज के लिए ग्वालियर पहुंच चुके हैं। ख़बरों के मुताबिक बांग्लादेश की टीम को सिटी सेंटर होटल रेडिसन में ठहराया गया है, वहीँ भारतीय टीम के खिलाड़ियों को होटल ऊषा किरण पैलेस में ठहराया गया है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं और नई रणनीति के साथ काम कर रहे हैं ।

ग्वालियर में होने वाले इस मैच का इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को लंबे समय से था। 20 सितंबर को इस मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई थी, और बताया जा रहा है सिर्फ 6 घंटों में इस मैच की सभी टिकट बिक गयी। जिससे साफ़ पता चलता है कि ग्वालियर के लोग और क्रिकेट प्रेमी इस मैच को लेकर कितने उत्साहित हैं। इस मैच को लेकर ग्वालियर में काफी हलचल देखने को मिल रही है। सभी की नजरें ग्वालियर में होने वाले इस सीरीज पर टिकी हुई हैं, और उम्मीद की जा रही है कि यह मैच काफी रोमांचक होगा।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें