आयुष बदोनी के तूफानी अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया ने ओमान को रौंदा

बदौनी के अर्धशतक से भारत ए ने ओमान को हराया, सेमीफाइनल में पहुंचा

Author
24 Oct 2024
( Updated: 11 Dec 2025
06:18 AM )
आयुष बदोनी के तूफानी अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया ने ओमान को रौंदा
मस्कट (ओमान), 24 अक्टूबर । मध्यक्रम के बल्लेबाज आयुष बदौनी के अर्धशतक की मदद से भारत ए ने बुधवार को यहां अल अमरत में एसीसी टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
 
भारत ए ने ग्रुप बी के अंतिम मैच में मेजबान ओमान पर छह विकेट से जीत दर्ज करके इस प्रतियोगिता में अपना अपराजेय क्रम बरकरार रखा। इस जीत के साथ भारत ए छह अंकों के साथ ग्रुप बी में शीर्ष पर रहा और शुक्रवार को सेमीफाइनल में उसका सामना अफगानिस्तान से होगा। चार अंकों के साथ पाकिस्तान भी ग्रुप बी उपविजेता के रूप में क्वालीफाई कर गया और दूसरे सेमीफाइनल में उसका सामना श्रीलंका ए से होगा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान ने 20 ओवर में 140/5 का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में भारत ने कप्तान तिलक वर्मा (30 गेंदों पर 36 रन) और बदौनी (27 गेंदों पर 51 रन) के बीच 85 रनों की साझेदारी की बदौलत 15.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

मेजबान टीम ने भारत के खिलाफ अच्छी शुरुआत की और पहले चार ओवरों में आठ से अधिक रन की दर से आगे बढ़ रही थी। भारत के आकिब खान, निशांत सिंधु और रमनदीप सिंह ने पावरप्ले में विकेट चटकाए और ओमान के स्कोरिंग रेट को कम किया और छह ओवरों में उन्हें 46/3 पर रोक दिया। मोहम्मद नदीम और वसीम अली ने चौथे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की, लेकिन यह साझेदारी स्कोरिंग रेट की कीमत पर हुई, जिसमें 60 गेंदें लगीं। वसीम अली 15वें ओवर में साई किशोर की गेंद पर लेग बिफोर विकेट आउट हो गए, तब ओमान का स्कोर 80/4 था। हम्माद मिर्जा ने 15 गेंदों पर 28 रन बनाए और ओमान ने 20 ओवरों में 140/5 रन बनाकर बहुत जरूरी गति प्रदान की।

तिलक वर्मा ने एक बार 20 ओवर में आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। आकिब खान, रसिख सलाम, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह और साई किशोर ने एक-एक विकेट लिया।

141 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अनुज रावत (11 गेंदों पर 8 रन) ने अपना विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन अभिषेक शर्मा ने 15 गेंदों पर 34 रन बनाकर भारत को गति दिलाई। अभिषेक शर्मा की संक्षिप्त पारी में पांच चौके और एक छक्का शामिल था और इससे भारत ने पांच ओवर में 44/2 रन बनाए। कप्तान तिलक वर्मा और आयुष बदौनी ने 85 रनों की साझेदारी की और तेजी से आगे बढ़े। भारत ए का स्कोर नौ ओवर में 80/2 था और टीम को अभी भी 66 गेंदों पर 61 रनों की जरूरत थी। हालांकि, बदौनी ने समय श्रीवास्तव द्वारा किए गए 10वें ओवर को निशाना बनाया और पहली पांच गेंदों पर 4,4,6,6,4 रन बनाए, जिससे अंतिम 10 ओवर में आवश्यक रन दर चार रन से भी कम रह गई।

बदौनी ने 13वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि इसके तुरंत बाद ही उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया, लेकिन तिलक वर्मा और कंपनी ने सुनिश्चित किया कि इंडिया ए पर्याप्त गेंदें शेष रहते जीत हासिल कर ले।

संक्षिप्त स्कोर:

ओमान 20 ओवर में 140/5 (मोहम्मद नदीम 41; साई किशोर 1/21) इंडिया ए 15.2 ओवर में 146/4 (आयुष बदौनी 51, तिलक वर्मा 36; सुफयान महमूद 1/22) से छह विकेट से हार गया।


Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें