Advertisement

सौरव गांगुली ने भारतीय टीम का कोच बनने की इच्छा जताई, बोले- पहले समय नहीं था अब तैयार हूं

पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने की इच्छा जताई है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'मैंने अलग-अलग कई भूमिकाएं निभाई हैं. बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष से लेकर BCCI के अध्यक्ष तक का सफर तय किया, लेकिन मुझे कुछ नहीं मिला. मैं अभी 50 साल का हूं और मौका मिलने पर भारतीय टीम का कोच बनने को तैयार हूं.'

Author
23 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
04:12 AM )
सौरव गांगुली ने भारतीय टीम का कोच बनने की इच्छा जताई, बोले- पहले समय नहीं था अब तैयार हूं

पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने की इच्छा जाहिर की है. इससे पहले वह बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके हैं, ऐसे में गांगुली फिर से भारतीय टीम के साथ जुड़ना चाहते हैं. उन्होंने टीम के वर्तमान मुख्य कोच गौतम गंभीर पर भी बात की. वहीं राजनीति में जाने की इच्छा पर उन्होंने साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने यह सारी बातें PTI को दिए एक इंटरव्यू में कही है. 

भारतीए टीम का कोच बनने को तैयार हूं - सौरव गांगुली 

न्यूज़ एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि 'मैंने अलग-अलग कई भूमिकाएं निभाई हैं. मैंने बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष से लेकर BCCI के अध्यक्ष तक का सफर तय किया, लेकिन मुझे कुछ नहीं मिला. मैं अभी 50 साल का हूं और मौका मिलने पर भारतीय टीम का कोच बनने को तैयार हूं. फिलहाल देखते हैं कि भविष्य में क्या होता है.'

'गौतम गंभीर अच्छा कर रहे हैं'

पूर्व कप्तान से भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को लेकर जब सवाल किया गया. तो उन्होंने कहा कि 'गौतम काफी अच्छा काम कर रहे हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से हारते हुए थोड़ी धीमी शुरुआत की, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के साथ उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा. यह सीरीज (इंग्लैंड के खिलाफ) भी काफी बड़ी होने जा रही है.

बंगाल क्रिकेट संघ और BCCI के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं 

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय टीम की कप्तानी के अलावा बंगाल क्रिकेट संघ और बीसीसीआई में भी बतौर अध्यक्ष भूमिका निभाई है. साल 2000 से लेकर 2005 तक वह टीम इंडिया के कप्तान रहे हैं. उसके बाद साल 2015 से 2019 तक बंगाल क्रिकेट संघ और 2019 से 2022 के बीच BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं. साल 2021 में वह ICC मेंस क्रिकेट कमेटी के भी अध्यक्ष बने थे. यह पद उन्हें पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले की जगह मिली थी. 

16 वर्षों का रहा है सौरव गांगुली का क्रिकेट करियर

यह भी पढ़ें

सौरव गांगुली का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 16 वर्षों का रहा है. भारत के लिए उन्होंने 113 टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से कुल 7212 रन बनाए हैं, जिसमें 16 शतक और 35 अर्द्धशतक शामिल है. वहीं वनडे में उन्होंने 311 मैच खेले हैं, जिसमें 41.02 की औसत और 73.70 की स्ट्राइक रेट से कुल 11,363 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 22 शतक और 72 अर्द्धशतक है. साल 2008 में उन्होंने संन्यास का ऐलान किया था. ऐसा कहा जाता है कि उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफ्रीका जैसी टीमों को हराना सीखा. गांगुली के नाम भारतीय टीम के लिए कई बड़ी  उपलब्धियां शामिल रही हैं. इनमें 2002 में लॉर्ड्स के मैदान में नेटवेस्ट ट्रॉफी जीतना और 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को पहुंचाना कुछ खास जीतों में से एक है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें