श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फिट फिट हुए स्मिथ, जल्द शुरू करेंगे बल्लेबाजी

स्मिथ को श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है क्योंकि नियमित कप्तान पैट कमिंस अपने बाएं टखने में दर्द और अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि, स्मिथ को पिछले हफ्ते बिग बैश लीग के दौरान सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलते हुए फील्डिंग में दाहिनी कोहनी पर चोट लग गई थी।

Author
20 Jan 2025
( Updated: 09 Dec 2025
07:44 AM )
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फिट फिट हुए स्मिथ, जल्द शुरू करेंगे बल्लेबाजी
स्टीव स्मिथ को श्रीलंका सीरीज से पहले यूएई में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कैंप में शामिल होने की मंजूरी मिल गई है। वह इस हफ्ते के अंत तक बल्लेबाजी की तैयारी शुरू करेंगे, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

स्मिथ को श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है क्योंकि नियमित कप्तान पैट कमिंस अपने बाएं टखने में दर्द और अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि, स्मिथ को पिछले हफ्ते बिग बैश लीग के दौरान सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलते हुए फील्डिंग में दाहिनी कोहनी पर चोट लग गई थी।

इसके बाद स्मिथ को कोहनी पर ब्रेस पहने देखा गया, जिससे यह चिंता बढ़ गई थी कि वह श्रीलंका दौरे तक फिट हो पाएंगे या नहीं। लेकिन सीए ने स्पष्ट कर दिया है कि स्मिथ अब पूरी तरह से फिट हैं और दुबई में टीम के कैंप में शामिल हो सकते हैं।

सीए ने अपने बयान में कहा, "स्टीव स्मिथ की दाहिनी कोहनी की चोट का विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सोमवार को निरीक्षण किया। उन्हें टेस्ट टीम में शामिल होने और दुबई जाने की मंजूरी दी गई है। स्मिथ इस हफ्ते के अंत तक बल्लेबाजी की तैयारी शुरू करेंगे ताकि श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की तैयारी कर सकें।"

स्मिथ की उपलब्धता ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी राहत की खबर है। टीम अभी भी बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुन्हेमन के फिट होने का इंतजार कर रही है। कुन्हेमन ने बिग बैश लीग के दौरान अपने दाएं हाथ की अंगुली में फ्रैक्चर की सर्जरी कराई है और वह रिकवरी प्रक्रिया में हैं।

गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 जनवरी से 2 फरवरी और 6 फरवरी से 10 फरवरी तक दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 12 और 14 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दो वनडे मुकाबले होंगे।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें