Advertisement

श्रेयस अय्यर की हालत स्थिर, ICU से बाहर आए, सूर्यकुमार यादव ने दिया अपडेट

सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले अय्यर को लेकर कहा, "हमने उनसे बात की. पहले दिन जब हमें पता चला कि उन्हें चोट लगी है, तो मैंने सबसे पहले उन्हें फोन किया. फिर पता चला कि उनके पास फोन नहीं है. इसके बाद मैंने अपने फिजियो कमलेश को फोन किया. उन्होंने बताया कि अय्यर की हालत स्थिर है. पहले दिन तो कुछ भी पक्का नहीं कहा जा सकता था."

Author
28 Oct 2025
( Updated: 09 Dec 2025
10:59 PM )
श्रेयस अय्यर की हालत स्थिर, ICU से बाहर आए, सूर्यकुमार यादव ने दिया अपडेट

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस अय्यर की रिकवरी को लेकर अपडेट दिया है. सूर्या ने बताया कि अय्यर की हालत स्थिर है और वह मोबाइल पर मैसेज के जवाब दे रहे हैं.

आईसीयू में भर्ती अय्यर

वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान एलेक्स कैरी का कैच लेते समय चोटिल हुए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और बाद में आईसीयू में भर्ती कराया गया. मेडिकल रिपोर्ट में पाया गया कि उनकी स्प्लीन में गंभीर चोट है.

सूर्य ने अय्यर की रिकवरी को लेकर दिया अपडेट

सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले अय्यर को लेकर कहा, "हमने उनसे बात की. पहले दिन जब हमें पता चला कि उन्हें चोट लगी है, तो मैंने सबसे पहले उन्हें फोन किया. फिर पता चला कि उनके पास फोन नहीं है. इसके बाद मैंने अपने फिजियो कमलेश को फोन किया. उन्होंने बताया कि अय्यर की हालत स्थिर है. पहले दिन तो कुछ भी पक्का नहीं कहा जा सकता था."

उन्होंने कहा, "हम पिछले दो दिनों से उनसे बात कर रहे हैं. वह जवाब दे रहे हैं. अगर वह फोन पर जवाब दे रहे हैं, तो इसका मतलब है कि उनकी हालत स्थिर है. डॉक्टर भी उनके साथ हैं, लेकिन अगले कुछ दिनों तक वह निगरानी में रहेंगे. अभी सब ठीक लग रहा है. वह जवाब दे रहे हैं. यही सबसे अच्छी बात है."

अय्यर की रिकवरी पर मैनेजमेंट की नज़र 

इस बीच सूत्रों ने आईएएनएस को बताया है कि अय्यर आईसीयू से बाहर आ गए हैं. टीम मैनेजमेंट उनके संपर्क में है. उनकी रिकवरी पर लगातार नजर रखी जा रही है.

सूर्य ने नीतीश कुमार रेड्डी की चोट पर दिया अपडेट 

इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव ने नीतीश कुमार रेड्डी के बारे में भी जानकारी दी है. नीतीश को एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान बाईं कोहनी में चोट लगी थी, जिसके कारण वह सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में नहीं खेल पाए थे.

यह भी पढ़ें

सूर्या ने कहा, "वह ठीक हैं. बीते दिन उन्होंने नेट्स में थोड़ी रनिंग और बल्लेबाजी भी की. मंगलवार को वह ब्रेक लेना चाहते थे, क्योंकि यह वैकल्पिक अभ्यास था, लेकिन हम मैदान पर आए क्योंकि हमारी टीम मीटिंग थी और वह ग्रुप के साथ रहना चाहते थे."

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें