शिखर धवन ने गिल की तारीफ ,कहा - “मुझे शुभमन गिल की बल्लेबाजी बहुत पसंद है"

गिल का भारत के लिए वर्तमान और भविष्य शानदार है: शिखर धवन , युवा खिलाड़ी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में है।

Author
28 Feb 2025
( Updated: 10 Dec 2025
06:51 PM )
शिखर धवन ने गिल की तारीफ ,कहा - “मुझे शुभमन गिल की बल्लेबाजी बहुत पसंद है"
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को लगता है कि शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल का भारत के लिए वर्तमान और भविष्य शानदार है। युवा खिलाड़ी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में है। 

गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद शतक के साथ आठ टीमों के तमाशे की शुरुआत की, जबकि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 46 रनों की पारी खेली। दो मैचों में 147 रन के साथ, वह विराट कोहली (122 रन) से आगे भारत के लिए शीर्ष स्कोरर हैं।

धवन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “मुझे शुभमन गिल की बल्लेबाजी बहुत पसंद है, यह बहुत ही शानदार है और उनकी बल्लेबाजी में शान है। और निरंतरता है; यह देखकर अच्छा लगता है कि उनमें इतना पेशेवरपन है। युवा लड़के हैं, वे अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाना जानते हैं और लगातार रन बना रहे हैं। रोहित को युवाओं के साथ खेलना अच्छा लगता है और वह अपने कई सालों के अनुभव को उनके साथ साझा करते होंगे। मुझे यकीन है कि वह उनकी पीठ थपथपाते होंगे और उन्हें बताते होंगे कि किसी भी परिस्थिति में कैसे खेलना है।"

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी के बावजूद धवन ने कहा कि उनकी कमी खलेगी, लेकिन उन्होंने कहा कि हर्षित राणा के लिए वनडे टीम में अपनी जगह पक्की करने का यह बड़ा मौका है। राणा ने टूर्नामेंट में अब तक चार विकेट चटकाए हैं। 

उन्होंने कहा, "जसप्रीत बुमराह बहुत बड़ा नाम है, बहुत बड़ा गेंदबाज है। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। बेशक, उसकी कमी बहुत खल रही है। कोई कुछ कहे या न कहे, मुझे 100 प्रतिशत लगता है कि उसकी मौजूदगी बहुत महत्वपूर्ण है। हर्षित राणा के लिए यह बहुत अच्छा मंच है। उसके पास जुनून और आक्रामकता है और मुझे उसका विकेट लेने का तरीका पसंद है। उसके लिए यह शानदार मौका है, रोहित और विराट का मार्गदर्शन भी है। उसे उनसे सीखना चाहिए और इस मौके का फायदा उठाना चाहिए।"

ग्रुप ए में बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार जीत के दम पर सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के बाद भारत 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप मैच में भिड़ेगा।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें