Advertisement

SA20 2025 : डु प्लेसिस ने धमाकेदार पारी के दम पर जॉबर्ग सुपर किंग्स को दिलाई अहम जीत, प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा

कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 55 गेंदों में 87 रन की आक्रामक पारी खेली, जिससे सुपर किंग्स ने 151 रनों का लक्ष्य 7 विकेट शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया।

nmf-author
31 Jan 2025
( Updated: 31 Jan 2025
11:19 AM )
SA20 2025 : डु प्लेसिस ने धमाकेदार पारी के दम पर जॉबर्ग सुपर किंग्स को दिलाई अहम जीत, प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा
जॉबर्ग सुपर किंग्स ने वांडरर्स में टेबल टॉपर पार्ल रॉयल्स को सात विकेट से हराकर एसए20 प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया। 

सुपर किंग्स अभी भी अंकतालिका में चौथे स्थान पर हैं, लेकिन अब उनके 19 अंक हो गए हैं, जो तीसरे स्थान पर मौजूद सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बराबर हैं। हालांकि, गत विजेता सनराइजर्स को बोनस अंकों के कारण बढ़त मिली हुई है।

कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 55 गेंदों में 87 रन की आक्रामक पारी खेली, जिससे सुपर किंग्स ने 151 रनों का लक्ष्य 7 विकेट शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया।

मैच के बाद डु प्लेसिस ने कहा, "हमें इस जीत की सख्त जरूरत थी। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए यह एक अहम मुकाबला था। मुश्किल पिच पर शानदार पीछा किया। पूरी टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा।"

सुपर किंग्स की जीत की बड़ी वजह उनकी ठोस शुरुआत रही। डु प्लेसिस और डेवोन कॉन्वे (25 गेंदों में 20 रन) ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े, जिससे लक्ष्य हासिल करना आसान हो गया।

वहीं, पार्ल रॉयल्स की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम में जो रूट की जगह शामिल किए गए सैम हेन दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए।

डु प्लेसिस ने पावरप्ले की अहमियत पर जोर देते हुए कहा, "पहले छह ओवरों में तेज रन बनाना जरूरी है। हमें 25-30 रन के पावरप्ले से बचना होगा और विपक्षी टीम पर दबाव बनाना होगा।"

सुपर किंग्स के ऑफ स्पिनर डोनोवन फरेरा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा लुथो सिपामला ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया और 3 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

पार्ल रॉयल्स की ओर से लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (11 गेंदों में 19 रन) और रुबिन हरमैन (26 गेंदों में 28 रन) ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन लंबी पारी नहीं खेल पाए। वहीं, दिनेश कार्तिक (39 गेंदों में 53 रन) ने संघर्षपूर्ण अर्धशतक जमाया, लेकिन उन्हें किसी और बल्लेबाज का खास साथ नहीं मिला।

पार्ल रॉयल्स को इस मैच में अपने दो अहम खिलाड़ी जो रूट और कप्तान डेविड मिलर की कमी खली। मिलर अपनी नवजात संतान के जन्म के कारण टीम के साथ नहीं थे। इस मौके का फायदा उठाते हुए टीम ने कुछ युवा खिलाड़ियों को आजमाया।

अस्थायी कप्तान ब्योर्न फॉर्च्यून ने कहा, "कुछ खिलाड़ियों को मैच प्रैक्टिस का मौका मिला, जो हमारे लिए सबसे बड़ी सकारात्मक बात रही। इस तरह की मुश्किल परिस्थितियों में खेलना आसान नहीं होता, इसलिए गलतियां होना स्वाभाविक है।"

पार्ल रॉयल्स पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं और 4 फरवरी को क्वालिफायर 1 में एमआई केपटाउन से भिड़ेंगे। विजेता टीम 8 फरवरी को होने वाले फाइनल में पहुंच जाएगी।

वहीं, प्लेऑफ की बाकी दो जगहों के लिए सनराइजर्स, सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच कड़ी टक्कर जारी है। प्रिटोरिया कैपिटल्स को एमआई केपटाउन के खिलाफ हर हाल में शुक्रवार को जीत दर्ज करनी होगी, जबकि सनराइजर्स और पार्ल रॉयल्स शनिवार को आमने-सामने होंगे।

तीसरे और चौथे स्थान की टीमें 5 फरवरी को एलिमिनेटर मुकाबला खेलेंगी, जबकि अगले दिन क्वालिफायर 2 होगा, जिसमें एलिमिनेटर विजेता और क्वालिफायर 1 में हारी हुई टीम आमने-सामने होंगी।

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें