Advertisement

रोहित शर्मा ने बताया चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज क्यों नहीं मिली टीम मे जगह

नई गेंद के बाद थोड़ा कम हो जाता है सिराज का प्रभाव, रोहित ने बताया पेसर को नहीं लेने का कारण।

Author
18 Jan 2025
( Updated: 10 Dec 2025
01:47 AM )
रोहित शर्मा ने बताया चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज क्यों नहीं मिली टीम मे जगह
भारत की वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा के दौरान सबसे बड़ा मुद्दा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का टीम से बाहर होना रहा। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि सिराज नई गेंद के बिना थोड़े कम प्रभावी हो जाते हैं। 

सिराज ने अब तक 44 मैचों में 71 विकेट लिए हैं और 2023 एशिया कप फाइनल में 6 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। खासतौर पर जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता के बावजूद यह निर्णय लिया गया। टीम में मोहम्मद शमी भी लंबी रिकवरी के बाद वापस लौट रहे हैं।

सिराज की जगह अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है। अर्शदीप ने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेकर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। अब वह बुमराह, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या के साथ तेज गेंदबाजी विभाग में शामिल होंगे।

कप्तान रोहित शर्मा ने टीम घोषणा के बाद कहा, "हमने काफी विचार किया। बुमराह के खेलने को लेकर अनिश्चितता थी। इसलिए हमने ऐसे खिलाड़ी को चुना, जो नई गेंद और डेथ ओवरों में गेंदबाजी कर सके। अर्शदीप इन दोनों भूमिकाओं में फिट बैठते हैं। शमी ने नई गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया है।"

उन्होंने आगे कहा, "सिराज जब नई गेंद से गेंदबाजी नहीं करते, तो उनकी प्रभावशीलता कम हो जाती है। हमने तीन मुख्य तेज गेंदबाजों को चुना, क्योंकि हमें अपनी टीम में ऑलराउंडरों को जगह देनी थी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सिराज को बाहर रहना पड़ा। लेकिन हमें टीम के लिए सही संतुलन बनाना था।"

अर्शदीप ने अब तक 8 वनडे मैचों में 20 विकेट लिए हैं और उनकी बाएं हाथ की विविधताएं टीम के लिए फायदेमंद हो सकती हैं। इंग्लैंड सीरीज के लिए सीम बॉलिंग ऑलराउंडर हर्षित राणा को भी टीम में शामिल किया गया है।

रोहित ने कहा, "अर्शदीप सिंह ने ज्यादा वनडे नहीं खेले, लेकिन वह सफेद गेंद क्रिकेट में काफी समय से हैं। उन्होंने टी20 में मुश्किल ओवरों में गेंदबाजी की है और वह दबाव को झेल सकते हैं। शमी सफेद गेंद क्रिकेट में बड़े खिलाड़ी हैं और जो उन्होंने विश्व कप में किया वह जबरदस्त था। हर्षित के तौर पर हमें कुछ अलग गेंदबाज मिला है। उसके बाद काफी काबिलियत है। जायसवाल को भी उनके शानदार प्रदर्शन के जगह मिली है जो उन्होंने पिछले 6-8 महीनों में किया है। उन्होंने एक भी वनडे मैच नहीं खेला लेकिन उनकी क्षमता के आधार पर हमने उनका चयन किया।"

मोहम्मद शमी 2023 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वह अब पूरी तरह फिट होकर वापस आए हैं। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा, "शमी की गुणवत्ता पर कोई सवाल नहीं है। हम चाहते हैं कि वह फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दबाव को महसूस करें और अपनी लय में लौटें। इसलिए हमनें उन्हें टी20 में लिया है। अगर वह फिट हैं तो उनको शामिल करने पर हमेशा विचार होगा। उम्मीद है, चैंपियंस ट्रॉफी तक वह 100% तैयार होंगे।"

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें