मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल हुए रोहित, जायसवाल ,जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेलेंगे

जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच में मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल हुए रोहित, यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह दी गई है।

Author
20 Jan 2025
( Updated: 09 Dec 2025
08:26 AM )
मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल हुए रोहित, जायसवाल ,जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेलेंगे
भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा साल 2015 के बाद अपना पहला रणजी मैच खेलने के लिए तैयार हैं। रोहित शर्मा को जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मैच में मुंबई की टीम में चुना गया है। यह मैच मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में 23 जनवरी को एमसीए शरद पवार क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा। 

रोहित के साथ युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह दी गई है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का प्रदर्शन सीनियर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के शानदार रहा है। मुंबई की इस टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे करेंगे, जिन्होंने पिछले सीजन में मुंबई को 42वां रणजी खिताब दिलाया था।  

मुंबई की 17 सदस्यीय टीम में भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, ऑलराउंडर शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं। इसके अलावा अंडर-19 टीम के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को भी टीम में चुना गया है। चयन समिति के अध्यक्ष संजय पाटिल और सदस्यों रवि ठक्कर, जितेंद्र ठाकरे, किरण पोवार और विक्रांत येलेगेटी ने इस टीम का चयन किया है। 

शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा के दौरान रोहित ने पुष्टि की थी कि वह इस मैच में खेलेंगे। उन्होंने आखिरी बार सितंबर 2016 में घरेलू प्रथम श्रेणी मैच खेला था।

रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में अन्य भारतीय खिलाड़ी जैसे रवींद्र जडेजा (सौराष्ट्र), ऋषभ पंत (दिल्ली) और शुभमन गिल (पंजाब) भी खेलते नजर आएंगे। यह चरण प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के दूसरे हिस्से की शुरुआत करेगा।  

इस सीजन में मुंबई ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 में जीत, 1 में हार और 1 ड्रॉ हुआ है। मुंबई वर्तमान में एलीट ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर है। उनसे आगे बड़ौदा और जम्मू-कश्मीर की टीमें हैं।  

मुंबई टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, कर्ष कोठारी।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें