Advertisement

हेड-सिराज विवाद पर बोले रिकी पोंटिंग ,कहा - 'मैं सिराज के लिए चिंतित हो गया'

पोंटिंग का मानना है कि एडिलेड में खेले गए दूसरे बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट में ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच हुई घटना सिर्फ "गलतफहमी" थी और इसे "अनजाने में हुई" घटना करार दिया।

Created By: NMF News
11 Dec, 2024
( Updated: 11 Dec, 2024
01:19 PM )
हेड-सिराज विवाद पर बोले रिकी पोंटिंग ,कहा - 'मैं सिराज के लिए चिंतित हो गया'
दुबई, 11 दिसंबर । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि एडिलेड में खेले गए दूसरे बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट में ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच हुई घटना सिर्फ "गलतफहमी" थी और इसे "अनजाने में हुई" घटना करार दिया। 

यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 82वें ओवर में हुई। सिराज ने 140 रन पर खेल रहे हेड को एक शानदार यॉर्कर से बोल्ड कर दिया। इसके बाद सिराज ने आक्रामक तरीके से उन्हें पवेलियन लौटने का इशारा किया। हेड ने भी सिराज को पलटकर जवाब दिया, फिर अपने घरेलू दर्शकों की तालियों के बीच पवेलियन लौट गए।

इसके बाद, सिराज जब भी गेंदबाजी या फील्डिंग के लिए आए, एडिलेड की भीड़ ने जोर-जोर शो बोलकर कर अपना गुस्सा जताया।

पोंटिंग ने कहा, "अब पीछे मुड़कर देखता हूं तो लगता है कि यह सब अनजाने में हुआ। शुरुआत में किसी का इरादा गलत नहीं था। लेकिन फिर यह सब गलतफहमी में बदल गया, जिससे ऐसा हुआ।"

सिराज का रिएक्शन तीखा और गुस्से वाला था, लेकिन पोंटिंग के मुताबिक, यह एक तेज गेंदबाज के लिए स्वाभाविक था, जो दबाव में था और जिसने उस वक्त तक सिर्फ एक विकेट लिया था।

उन्होंने कहा, "मुझे याद है, ट्रेविस ने कहा था कि उन्होंने सिराज की गेंदबाजी की तारीफ की थी। लेकिन सिराज शायद पिछली गेंद पर हेड द्वारा लगाए गए छक्के से खुश नहीं थे।"

पोंटिंग ने यह भी जोड़ा कि कप्तान रोहित शर्मा को अपने तेज गेंदबाजों से ऐसे आक्रामक रिएक्शन की उम्मीद होगी, खासकर तब जब वे दबाव में होते हैं और सिर्फ एक विकेट लेते हैं।

हालांकि, सिराज और हेड के बीच हुई बातचीत ने पोंटिंग को थोड़ा चिंतित भी कर दिया। उन्होंने कहा, "जैसे ही मैंने सिराज का वह रिएक्शन देखा, मैं थोड़ा चिंतित हो गया। अंपायर और रेफरी आमतौर पर पवेलियन की ओर इशारे को पसंद नहीं करते।"

लेकिन टेस्ट के दूसरे दिन, जब सिराज बल्लेबाजी करने आए और हेड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे, दोनों को बातचीत करते और स्थिति को स्पष्ट करते देखा गया।

पोंटिंग ने दोनों खिलाड़ियों की सराहना की और कहा, "यह देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने मामले को जल्दी सुलझा लिया। दोनों ने आपस में बात की और चीजों को स्पष्ट किया।"

हालांकि, इस घटना के लिए दोनों खिलाड़ियों को एक-एक डिमेरिट प्वाइंट दिया गया और सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया।

Input: IANS



Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें