Advertisement

RCB vs GT : कोहली-सॉल्ट की जोड़ी करेगी कमाल या रबाडा-राशिद मचाएंगे धमाल

कोहली-सॉल्ट की जोड़ी मचा सकती है धमाल, लेकिन रबाडा-राशिद बिगाड़ सकते हैं मामला (प्रीव्यू)

Author
01 Apr 2025
( Updated: 10 Dec 2025
09:29 PM )
RCB vs GT : कोहली-सॉल्ट की जोड़ी करेगी कमाल या रबाडा-राशिद मचाएंगे धमाल
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) पहली बार अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में उतरने के लिए तैयार है, जहां दो अप्रैल को उनका मुकाबला गुजरात टाइटंस (जीटी) से होगा। विराट कोहली के लिए यह मैदान किसी सपने से कम नहीं, जहां उन्होंने टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। आरसीबी का जीटी के खिलाफ जीत प्रतिशत 60% है, उन्होंने 5 में से 3 मैच जीते हैं।  

दिलचस्प बात यह है कि इन सभी मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजेता रही, जिससे इस मुकाबले में टॉस एक अहम कारक बन सकता है। आइए इस मैच से जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

कोहली और चिन्नास्वामी - एक बेहतरीन प्रेम कहानी

विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच पारियों में 344 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 114.7 और स्ट्राइक रेट 144 रहा है। इसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल है। आईपीएल में किसी एक मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में कोहली (चिन्नास्वामी स्टेडियम) 3040 रनों के साथ शीर्ष पर हैं। सिर्फ यही नहीं टी20 क्रिकेट में किसी एक मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भी कोहली (3456 रन, चिन्नास्वामी) सबसे आगे हैं। अपने टी 20 करियर में कोहली ने 384 पारियों में 12976 रन बनाए हैं और अब उनके पास 13000 टी 20 रन के बड़े आंकड़े तक पहुंचने का अच्छा मौका है।

जीटी जीतना चाहती है तो फिल सॉल्ट को रोकना होगा

आईपीएल 2024 में फिल सॉल्ट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए, कोलकाता नाइट राइडर्स की ट्रॉफी जीत में शानदार भूमिका निभाई थी। उस दौरान उन्होंने 435 रन बनाए थे। साथ ही उनका औसत 39.55 और स्ट्राइक रेट 182.01 रहा, जिसमें 50 चौके और 24 छक्के लगाए गए थे। आईपीएल 2025 में भी सॉल्ट ने तेज शुरुआत की है, अब तक दो पारियों में उन्होंने 88 रन बनाए हैं, उनका औसत 44.0 और स्ट्राइक रेट 187 रहा है। वह औसतन हर 2.8 गेंद पर एक बाउंड्री लगाने में सफल रहे हैं। आईपीएल 2025 में पहली 10 गेंदों के दौरान उन्होंने 165 के स्ट्राइक रेट से 33 रन बनाए हैं। वहीं इस सीजन के पावरप्ले (ओवर 1-6) में 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट की बात करें तो नितीश राणा (230) और अजिंक्य रहाणे (217) के बाद फिल सॉल्ट (208) तीसरे स्थान पर हैं।

रबाडा और सिराज आरसीबी को कर सकते हैं परेशान

आरसीबी की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी जीटी के शुरुआती गेंदबाजों के सामने कड़ी चुनौती का सामना करेगी। फिल सॉल्ट और कोहली ने इस सीजन में बेहतरीन शुरुआत दी है और वे इसे बरकरार रखना चाहेंगे, लेकिन उनके सामने मोहम्मद सिराज, कैगिसो रबाडा और इशांत शर्मा जैसे तेज गेंदबाज होंगे। यह मुकाबला मैच की दिशा तय कर सकता है। कोहली का कैगिसो रबाडा के खिलाफ टी20 रिकॉर्ड ज्यादा प्रभावी नहीं रहा है। 14 पारियों में उन्होंने 68 रन बनाए और 4 बार आउट हुए हैं, जबकि स्ट्राइक रेट सिर्फ 113 का रहा है। वहीं देवदत्त पडिक्कल का मोहम्मद सिराज के खिलाफ प्रदर्शन कमजोर रहा है। पडिक्कल ने चार पारियों में सिर्फ 17 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं।

भुवनेश्वर और हेजलवुड जीटी को कर सकते हैं परेशान

जीटी के लिए शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर ने इस सीजन में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन उन्हें भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड जैसे अनुभवी गेंदबाजों की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। भुवनेश्वर का गिल और बटलर के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने गिल को 10 पारियों में 3 बार आउट किया है। इस दौरान गिल का औसत 19 और स्ट्राइक रेट 102 का रहा है। वहीं बटलर के खिलाफ भुवी ने 17 पारियों में 7 बार उन्हें पवेलियन भेजा है। भुवी के खिलाफ बटलर का औसत 14.9 और स्ट्राइक रेट 113 रहा है। दूसरी ओर हेजलवुड के खिलाफ गिल ने 3 पारियों में सिर्फ 12 रन बनाए हैं और एक बार आउट हुए हैं, जबकि जोस बटलर ने 9 पारियों में 105 रन बनाए हैं और वह भी सिर्फ एक बार आउट हुए हैं।

आरसीबी के बल्लेबाजों के खिलाफ राशिद खान का अच्छा रिकॉर्ड

आरसीबी की मध्यक्रम बल्लेबाजी में ज्यादातर दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जबकि गुजरात टाइटंस साई किशोर और राशिद खान के रूप में एक मजबूत स्पिन आक्रमण के साथ उतर रही है। राशिद के खिलाफ देवदत्त पडिक्कल का रिकॉर्ड कमजोर रहा है। 6 पारियों में उन्होंने राशिद के खिलाफ सिर्फ 21 रन बनाए हैं और तीन बार आउट हुए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 72 का रहा है। वहीं लियम लिविंगस्टन ने राशिद के खिलाफ 14 पारियों में 129 रन बनाए हैं और चार बार आउट हुए हैं। टिम डेविड भी राशिद के खिलाफ 2 बार आउट हुए हैं। दूसरी ओर साई किशोर के खिलाफ जितेश शर्मा संघर्ष करते दिखे हैं। जितेश ने 2 पारियों में सिर्फ 6 रन बनाए और दोनों बार आउट हुए हैं।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें