गौतम गंभीर पर बोले रवि शास्त्री ," कोच बनना आसान नहीं है"

शास्त्री ने गहुंजे के एमसीए स्टेडियम में मैच के दौरान कहा, "न्यूजीलैंड ने दोनों टेस्ट मैचों में उन्हें (भारत को) शानदार तरीके से हराया है। यह सोचने वाली बात है (सीरीज में हार पर)। उन्होंने (गंभीर) अभी-अभी यह पद संभाला है। ऐसी टीम का कोच बनना कभी आसान नहीं होता, जिसके इतने बड़े प्रशंसक हों। कोच के तौर पर उनके करियर के अभी शुरुआती दिन हैं। लेकिन वे जल्द ही सीख जाएंगे।"

Author
27 Oct 2024
( Updated: 09 Dec 2025
07:29 AM )
गौतम गंभीर पर बोले रवि शास्त्री ," कोच बनना आसान नहीं है"
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर । पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मौजूदा कोच गौतम गंभीर का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में अपने कार्यकाल के शुरुआती चरण में मिली असफलताओं से जल्द ही सीख लेना चाहिए। 

शास्त्री की यह टिप्पणी भारत द्वारा पुणे में दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 113 रन से हार के बाद 12 वर्षों में पहली बार घरेलू टेस्ट श्रृंखला हारने के बाद आई है। जुलाई में राहुल द्रविड़ से भारत के कोच का पद संभालने वाले गंभीर ने अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ 27 वर्षों के बाद अपनी पहली द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला भी हारते हुए देखी।

शास्त्री ने गहुंजे के एमसीए स्टेडियम में मैच के दौरान कहा, "न्यूजीलैंड ने दोनों टेस्ट मैचों में उन्हें (भारत को) शानदार तरीके से हराया है। यह सोचने वाली बात है (सीरीज में हार पर)। उन्होंने (गंभीर) अभी-अभी यह पद संभाला है। ऐसी टीम का कोच बनना कभी आसान नहीं होता, जिसके इतने बड़े प्रशंसक हों। कोच के तौर पर उनके करियर के अभी शुरुआती दिन हैं। लेकिन वे जल्द ही सीख जाएंगे।"

बेंगलुरू में पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड से आठ विकेट से हारने के बाद, पुणे में तीन दिन के अंदर हार का मतलब था कि भारत का घरेलू मैदान पर लगातार 18 सीरीज का अजेय अभियान खत्म हो गया। भारत ने पिछली बार घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज नवंबर-दिसंबर 2012 में हारी थी, जब वे एलिस्टेयर कुक की अगुआई वाली इंग्लैंड से 2-1 से हार गए थे।

हालांकि भारत ने मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के अंक प्रतिशत में गिरावट आई है और अब वह 62.82 अंक प्रतिशत पर है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुत अंतर नहीं रह गया है, जो 62.50 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

न्यूजीलैंड के 2-0 की अजेय बढ़त के साथ, भारत 1-5 नवंबर तक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट में सांत्वना जीत हासिल करने का लक्ष्य रखेगा, उसके बाद वह पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें