Ranji trophy: : शार्दुल ठाकुर का कमाल, पहले शतक ठोका ,फिर हैट्रिक लेकर सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब

शार्दुल रणजी ट्रॉफी इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पांचवें मुंबई गेंदबाज बने ,ठाकुर ने गुरुवार को शरद पवार क्रिकेट अकादमी में खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच में मेघालय के खिलाफ मुंबई के लिए हैट्रिक बनाई।

Author
30 Jan 2025
( Updated: 10 Dec 2025
10:19 PM )
Ranji trophy: : शार्दुल ठाकुर का कमाल, पहले शतक ठोका ,फिर हैट्रिक लेकर सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब
भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने गुरुवार को शरद पवार क्रिकेट अकादमी में खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच में मेघालय के खिलाफ मुंबई के लिए हैट्रिक बनाई। 

मेघालय के खिलाफ शार्दुल ने ली हैट्रिक


मेघालय के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेने के बाद मुंबई के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए ठाकुर ने तीसरे ओवर में अनिरुद्ध बी, सुमित कुमार और जसकीरत को आउट किया। इससे पहले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पारी की चौथी गेंद पर निशांत चक्रवर्ती को आउट किया।

इस सीजन हैट्रिक लेने वाले बने दूसरे गेंदबाज 


शार्दुल ठाकुर इस सीजन में दूसरे गेंदबाज बने हैं जिन्होंने हैट्रिक ली है। इससे पहले इस सीजन में पुदुचेरी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के ऋषि धवन ने हैट्रिक ली थी।

शार्दुल मुंबई की तरफ से हैट्रिक लेने वाले 5वें गेंदबाज बने 


इसके अलावा, 33 वर्षीय ठाकुर रणजी ट्रॉफी इतिहास में हैट्रिक लेने वाले मुंबई के पांचवें गेंदबाज बन गए।

उनसे पहले मुंबई के लिए जहांगीर बेहरामजी खोत ने बड़ौदा के खिलाफ (1943/44), उमेश नारायण कुलकर्णी ने गुजरात के खिलाफ (1963/64), अब्दुल मूसाभाई इस्माइल ने सौराष्ट्र के खिलाफ (1973/74) और रॉयस्टन हेरोल्ड डायस ने बिहार (2023/24 सीजन) के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

इस सीजन शार्दुल ने 20 विकेट लेकर 297 रन बनाए 


इस सत्र में अब तक सात मैचों में ठाकुर ने एक शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 20 विकेट और 297 रन बनाए हैं। ठाकुर के 4-14 के अलावा, मोहित अवस्थी ने दो विकेट लिए, जिससे मुंबई ने मेघालय को 12 ओवर में 29-6 के स्कोर पर रोक दिया।

ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर काबिज मुंबई को बोनस अंक हासिल करने के लिए मौजूदा मैच को एक पारी या 10 विकेट से जीतना होगा। ऐसा करने पर वे जम्मू-कश्मीर (29 अंक) के साथ बराबरी पर आ जाएंगे, जबकि बड़ौदा (27 अंक) दूसरे स्थान पर है।

मुंबई को उम्मीद होगी कि जम्मू-कश्मीर या बड़ौदा वडोदरा में अपने अंतिम दौर के मैच से एक से अधिक अंक नहीं अर्जित करें।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें