Advertisement

प्रियांश आर्य की बल्लेबाज़ी की फैन हुईं प्रीति जिंटा ,जमकर की तारीफ

प्रीति ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रियांश के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, "पिछली रात बेहद खास थी। हमने क्रिकेट का एक धमाकेदार खेल, लीजेंड की दहाड़ और एक चमकते सितारे का जन्म होते देखा।"

Author
10 Apr 2025
( Updated: 10 Dec 2025
04:37 PM )
प्रियांश आर्य की बल्लेबाज़ी की फैन हुईं प्रीति जिंटा ,जमकर की तारीफ
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने तूफानी शतक लगाकर पंजाब किंग्स की सह मालिक व बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा का ध्यान अपनी ओर खींचा है। प्रीति ने इस युवा बल्लेबाज की तारीफ की और कहा कि उन्होंने क्रिकेट के इस विस्फोटक गेम में एक चमकते हुए सितारे को उभरते देखा।  

CSK के खिलाफ प्रियांश ने 39 गेंदों में जड़ा शतक 

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में प्रियांश आर्य ने 39 गेंदों में शतक जड़ा। जो आईपीएल के इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक है।

प्रीति जिंटा ने की प्रियांश की तारीफ 

प्रीति ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रियांश के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, "पिछली रात बेहद खास थी। हमने क्रिकेट का एक धमाकेदार खेल, लीजेंड की दहाड़ और एक चमकते सितारे का जन्म होते देखा।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं कुछ दिन पहले 24 वर्षीय प्रियांश आर्या से हमारे कुछ अन्य युवा खिलाड़ियों के साथ मिली थी। वह शांत, शर्मीला और विनम्र था और पूरी शाम उसने एक शब्द भी नहीं बोला।"

क्रिकेटर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "कल रात मैं उनसे पीबीकेएस बनाम सीएसके मैच के दौरान फिर से मिली। इस बार उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की शैली ने न केवल मुझे, बल्कि पूरे भारत को चौंका दिया। उन्होंने 42 गेंदों पर 103 रन बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया।"

प्रीति ने युवा क्रिकेटर के लिए कहा, "उन्हें उन पर गर्व है, मुस्कुराते और चमकते रहिए।"

प्रीति ने कहा कि आपने सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि खेल देखने आए सभी लोगों का मनोरंजन किया। इसके लिए आपका शुक्रिया।

अपनी चौथी आईपीएल पारी में आर्य ने ज्यादा तूफानी शतक 

अपनी चौथी आईपीएल पारी में आर्य के शानदार शतक ने टी-20 फ्रेंचाइजी लीग की दुनिया के सबसे बड़े मंच पर उनके आगमन का संकेत दे दिया है।

आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) में शामिल होने से पहले, आर्य ने भोपाल में रेलवे स्टेशन से 20 किलोमीटर दूर लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के संजय भारद्वाज से प्रशिक्षण लिया है।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें