Advertisement

PM मोदी ने पेरिस पैरालंपिक के विजेताओं से की ख़ास मुलाकात, खिलाड़ियों ने गिफ्ट से किया आभार व्यक्त

पेरिस पैराओलंपिक 2024 में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा, भारत ने 29 मेडल जीतकर इतिहास रचा, जिसके बाद अब 12 सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों से ख़ास मुलाकात की है और उनसे बातचीत की है। इस दौरान खिलाड़ियों ने भी PM मोदी को ख़ास गिफ्ट भेट किये।

Author
12 Sep 2024
( Updated: 05 Dec 2025
03:21 PM )
PM मोदी ने पेरिस पैरालंपिक के विजेताओं से की ख़ास मुलाकात, खिलाड़ियों ने गिफ्ट से किया आभार व्यक्त
28 अगस्त 2024 से लेकर 8 सितंबर 2024 तक पेरिस पैरालंपिक का आयोजन किया गया। जहां भारत का शानदार प्रदर्शन रहा। अब सभी चैंपियन खिलाड़ी भारत अपने घर लौट आये हैं जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री ने सभी विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान PM मोदी ने तमाम मुद्दों पर बात की और खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाया। सिर्फ इतना ही नहीं खिलाड़ियों ने भी इस ख़ास मुलाकात के दौरान PM मोदी को ख़ास गिफ्ट भेंट किये। आखिर किस खिलाड़ी ने प्रधानमंत्री को क्या गिफ्ट दिए इस रिपोर्ट में आपको बतायेंगे। 

खिलाड़ी पहले से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर काफी उत्साहित थे। सभी खिलाड़ीयों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा था। जिसके लिए काफी तैयारियां भी की गई थी। लेकिन अब आख़िरकार ये मुलाकात भी हो गई है। 

पेरिस पैरालंपिक 2024 में शूटिंग में स्वर्ण पदक अपने नाम करने वाली अवनी लेखरा ने देश के पीएम मोदी को अपना ग्लव्स और अपनी जर्सी भेंट की और इस जर्सी पर शानदार तरीके से लिखा हुआ था कि - "आपके समर्थन के लिए शुक्रिया सर"। 
< >

देश के प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हरविंदर सिंह ने तोहफे में अपना तीर PM मोदी को दिया जिसके बाद उन्होंने कहा कि - ''मैंने अपना तीर प्रधानमंत्री मोदी को उपहार में दिया, जिसका इस्तेमाल मैंने पैरालंपिक में किया गया था, पीएम मोदी ने हमें बहुत प्रेरित किया और उन्होंने हमारी टीम को बधाई दी।हमने उनसे विनर्स और जो मेडल नहीं जीत पाए साथ ही सपोर्ट स्टाफ को लेकर भी बाते साझा की।"
< >
वहीँ महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट  में पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता मोना अग्रवाल ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा - "हमने कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने हमसे व्यक्तिगत रूप से बात की, मैं हमेशा पीएम मोदी से व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहती थी और अब मिल गई है। इस अवसर पर उन्होंने मेरे बच्चों और मेरे परिवार के बारे में पूछा, यह वाकई अच्छा अहसास है कि देश के प्रधानमंत्री हमारे परिवारों के बारे में बहुत अच्छे से जानते हैं।''
<>
साथ ही पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पैरालिंपियन सोनल पटेल ने भी अपनी बात साझा करते हुआ कहा कि - ''आज पीएम मोदी से बात करके बहुत अच्छा लगा, मैं इस बार पदक नहीं जीत सकी लेकिन पीएम मोदी से बात करने के बाद मैं बेहद प्रेरित हूं। उन्होंने हमें बताया कि पैरालिंपिक में भाग लेना भी एक अच्छा मौका है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि हम कड़ी मेहनत करेंगे >
आपको बता दें पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया, 7 स्वर्ण, 9 रजत, और 13 कांस्य पदक के साथ कुल 29 पदक जीतकर नया रिकॉर्ड स्थापित किया। यह भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा। इस शानदार उपलब्धि ने भारत को 170 देशों की पदक तालिका में 18वें स्थान पर पहुंचाया। पैरालंपिक के इतिहास में यह भारत का सबसे सफल अभियान रहा है। जिसे लेकर  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी काफी सराहना की थी। लेकिन अब खुद प्रधानमंत्री ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों से खुद ख़ास मुलाकात की है ।  

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें