Olympic में Gold Medal जीतने वाले Neeraj Chopra से PM Modi ने मांग लिया चूरमा तो मिला क्या जवाब

इस बार 26 जुलाई से शुरू होने जा रहे पेरिस ओलंपिक में जहां भारत के तमाम खिलाड़ी अलग अलग खेलों में जलवा दिखाएंगे। तो वहीं नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो में भारत को एक बार फिर गोल्ड मेडल दिलाने के लिए जर्मनी में पसीना बहा रहे हैं। जिनसे पांच जुलाई को खुद पीएम मोदी ने बात की। और उनका हौसला बढ़ाने के साथ ही। चूरमे की भी याद दिला दी। जिस पर नीरज चोपड़ा ठहाके मारकर हंसने लगे।

Author
06 Jul 2024
( Updated: 10 Dec 2025
03:13 PM )
Olympic में Gold Medal जीतने वाले Neeraj Chopra से PM Modi ने मांग लिया चूरमा तो मिला क्या जवाब
Neeraj Chopra : साल 2021 के टोक्यो ओलंपिक में जीत का भाला गाड़ कर गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोवर Neeraj Chopra। एक बार फिर ओलंपिक के मैदान में उतरने को तैयार हैं। इस बार 26 जुलाई से शुरू होने जा रहे पेरिस ओलंपिक में जहां भारत के तमाम खिलाड़ी अलग अलग खेलों में जलवा दिखाएंगे। तो वहीं नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो में भारत को एक बार फिर गोल्ड मेडल दिलाने के लिए जर्मनी में पसीना बहा रहे हैं। जिनसे पांच जुलाई को खुद पीएम मोदी ने बात की। और उनका हौसला बढ़ाने के साथ ही। चूरमे की भी याद दिला दी। जिस पर नीरज चोपड़ा ठहाके मारकर हंसने लगे।


दरअसल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार जुलाई को जहां क्रिकेट वर्ल्डकप जीत कर हिंदुस्तान लौटे टीम इंडिया के खिलाड़ियों से बात की। तो वहीं अगले ही दिन यानि पांच जुलाई को पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे देश के एथलीट्स से भी मुलाकात की। और उनका हौसला बढ़ाया।

ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे खिलाड़ियों से बात कर रहे पीएम मोदी ने इसी दौरान जब जर्मनी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर जुड़े नीरज चोपड़ा से बात की। तो सबसे पहले चूरमा की याद दिला दी।

दरअसल साल 2021 के ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने जब पीएम मोदी से मुलाकात की थी। उसी दौरान पीएम ने उनसे चूरमे की डिमांड की थी।लेकिन अभी तक वो पीएम मोदी को चूरमा नहीं खिला सके। यही वजह है कि पेरिस ओलंपिक में जाने से पहले पीएम मोदी ने जब नीरज चोपड़ा से बात की। तो सबसे पहले उनकी मां के हाथ का बने चूरमे की डिमांड कर दी। जिस पर नीरज चोपड़ा ने भी वादा किया कि इस बार ओलंपिक से लौटेंगे तो अपनी मां के हाथ का चूरमा खिलाएंगे।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चूरमे का वादा करने वाले नीरज चोपड़ा ने इसी के साथ ये भी बताया कि वो इंजरी होने के बावजूद देश को मेडल जिताने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। और पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़ाते हुए कहा कि चार साल में एक बार ओलंपिक आता है। इसलिये अपना बेस्ट देने की कोशिश करें।

आपको बता दें ।साल 2021 में हुए टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने रिकॉर्ड 87.58 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल पर निशाना साधा था। तो वहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी 88.17 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल भारत के नाम किया था। जबकि एशियन गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीत कर लौटे थे। यही वजह है कि 26 जुलाई से शुरू होने जा रहे पेरिस ओलंपिक में एक बार फिर देशवासियों की नजरें वर्ल्ड नंबर टू जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पर रहेंगी। जिनका मुकाबला इस बार वर्ल्ड नंबर वन जैवलिन थ्रोअर चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच से होगा। ऐसे में आपको क्या लगता है। क्या इस बार भी नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत कर भारत लौटेंगे। 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें