Advertisement

दूसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान ने लिया चौंकाने वाला फैसला, मैच विनर खिलाड़ी को किया टीम से बाहर

दूसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान ने लिया चौंकाने वाला फैसला, पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 12 का ऐलान कर दिया है। जिससे देख हर कोई हैरान रह गया है पाकिस्तान ने अपने सबसे खतरनाक गेंदबाज़ को ही टीम से बाहर कर दिया है । जी हाँ ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि शाहीन शाह अफरीदी है।

Author
29 Aug 2024
( Updated: 09 Dec 2025
04:53 AM )
दूसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान ने लिया चौंकाने वाला फैसला, मैच विनर खिलाड़ी को किया टीम से बाहर
Pakistan बांग्लादेश की टीम दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए Pakistan दौरे पर है । जहा मेजबान टीम को रावलपिंडी टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।ऐसा पहली बार हुआ की  बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट मैच हराया । सबसे बड़ी बात ये की पाकिस्तान को अपने घर में 10 विकेट से हार मिली ।अब दोनों टीमों के बीच  सीरीज का आखरी टेस्ट मैच भी रावलपिंडी में ही 30 अगस्त को खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले ही पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 12 का ऐलान कर दिया है। जिससे देख हर कोई हैरान रह गया है पाकिस्तान ने अपने सबसे खतरनाक गेंदबाज़ को ही टीम से बाहर कर दिया है । जी हाँ ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि शाहीन शाह अफरीदी है।

शाहीन को प्लेइंग 12 में शामिल ना करने के बाद टीम के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी का बयान सामने आया है गिलेस्पी ने अफरीदी को ड्रॉप करने की बात तो नहीं कही पर ये जरूर कहा कि वह अपनी गेंदबाजी में 'कुछ चीजों पर काम' कर रहे हैं। और शाहीन की जगह लेग स्पिनर अबरार अहमद के साथ तेज गेंदबाज मीर हमजा को शामिल किया गया है।

दूसरे टेस्ट से पहले हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा, 'शाहीन इस मैच में नहीं खेलेंगे। हमने उनसे अच्छी बातचीत की है और वह टीम मैनेजमेंट के फैसले को समझते हैं। शाहीन को कुछ सुझाव दिए गए हैं। वह अपनी गेंदबाजी को और भी प्रभावी बनाने के लिए कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं। वह अजहर महमूद के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम शाहीन को उनके बेस्ट रूप में देखना चाहते हैं क्योंकि हमें काफी क्रिकेट खेलना है। शाहीन उसमें एक बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं।'

वही साथ ही गिलेस्पी ने कहा कि पिच को देखने के बाद प्लेइंग 11 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'हम परिस्थितियों को देखेंगे और तय करेंगे कि हमारे गेंदबाजी आक्रमण का सबसे अच्छा संयोजन क्या है। हम मौसम के कारण पिच नहीं देख पाए हैं, इसलिए हम 12 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा करना चाहते थे।'

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ये है वो 12 प्लेयर्स: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान),  बाबर आजम, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक, नसीम शाह,अबरार अहमद, मोहम्मद अली, सलमान अली आगा, सईम अयूब, खुर्रम शहजाद। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें