एक बार फिर Yuvraj Singh के पिता Yograj ने Dhoni पर लगाए कई गंभीर आरोप
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने धोनी पर कई गंभीर आरोप लगाए । उन्होंने कहा की धोनी ने युवराज का क्रिकेट करियर 4-5 साल छोटा कर दिया ।
02 Sep 2024
(
Updated:
10 Dec 2025
07:25 PM
)
Follow Us:
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर Yuvraj Singh के पिता योगराज सिंह धोनी को लेकर दिए अपने बयानों की वजह से कई बार सुर्ख़ियों में रहते है । लेकिन एक बार फिर एक चैनल को दिए इंटरव्यू में योगराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी पर कई गंभीर आरोप लगाए है । योगराज सिंह ने कहा की युवराज 4-5 साल और भारत के लिए खेल सकते थे ।लेकिन धोनी ने उनका क्रिकेट करियर को 4-5 साल छोटा कर बर्बाद कर दिया। साथ उन्होंने युवराज सिंह को ‘भारत रत्न’ देने की भी मांग की। योगराज सिंह ने कहा की भारतीय टीम में युवराज सिंह के योगदान को लेकर उन्हें ‘भारत रत्न’ दिया जाना चाहिए और साथ ही उन्हें सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाना चाहिए।
आपको बता दें की एक यूट्यूब चैनल पर दिए अपने इंटरव्यू मे योगराज सिंह ने कई खुलासे किए। उन्होंने बताया की जल्द ही युवराज सिंह के जीवन पर फिल्म बन रही है।और उनके करियर पर एक बायग्राफी भी आएगी। इसके बाद जब उनसे जब धोनी को लेकर सवाल किया तो योगराज सिंह का गुस्सा सातवें आसमान पर था। और उन्हें ने एक बार फिर धोनी पर कई गंभीर आरोप लगा दिए ।
योगराज सिंह ने अपने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, ‘ मैं एमएस धोनी को माफ नहीं करूंगा। उसे खुद को शीशे में देखना चाहिए । वह बतौर क्रिकेटर शानदार था, जिसे मैं सैल्यूट करता हूं। लेकिन जो कुछ उसने मेरे बेटे साथ किया उसके लिए उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता। उसने जो कुछ किया वह सब सामने आ रहा है । और उसे माफ नहीं किया जा सकता।’
उन्होंने आगे कहा , ‘ उस शख्स ने मेरे बेटे की लाइफ बर्बाद की, जो चार-पांच साल और खेल सकता था। मैं चैलेंज करता हूं कि युवराज सिंह जैसा बेटा कोई पैदा करके दिखाए।यहां तक की गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग भी कह चुके हैं कि उन्होंने कभी युवराज सिंह जैसा खिलाड़ी नहीं देखा था। उसने कैंसर से लड़ते हुए देश के लिए वर्ल्ड कप जीता, इसलिए उसे भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।’
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें