Advertisement

अश्विन के संन्यास पर बोले, कप्तान रोहित - 'टीम अश्विन की सोच का पूरा समर्थन करती है'

अश्विन के संन्यास पर बोले, कप्तान रोहित - 'टीम अश्विन की सोच का पूरा समर्थन करती है'

Created By: NMF News
18 Dec, 2024
( Updated: 18 Dec, 2024
01:10 PM )
अश्विन के संन्यास पर बोले, कप्तान रोहित - 'टीम अश्विन की सोच का पूरा समर्थन करती है'
ब्रिस्बेन, 18 दिसंबर । कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि "कुछ फैसले बहुत व्यक्तिगत होते हैं" और पूरी टीम अश्विन की सोच का पूरा समर्थन करती है। 

38 वर्षीय इस खिलाड़ी ने ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद अपने संन्यास की खबर दी। उन्होंने 106 टेस्ट में 24 की औसत से 537 विकेट लेकर अपने करियर का अंत किया और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के बाद भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने बल्ले से छह टेस्ट शतक और 14 अर्द्धशतक भी लगाए। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट था, जहां उन्होंने 1-53 विकेट लिए थे।

रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "देखिए कुछ फैसले बहुत निजी होते हैं और मुझे नहीं लगता कि इस पर सवाल उठाए जाने चाहिए? हां, अगर किसी खिलाड़ी के पास कोई विकल्प है, तो उसे वह विकल्प दिया जाना चाहिए और ऐश जैसे खिलाड़ी, जो इतने सालों से हमारे लिए खेल रहे हैं, उन्हें इस तरह के फैसले खुद लेने की अनुमति है। और हमें टीम के साथी के तौर पर इसका सम्मान करना चाहिए। वह इस बात को लेकर बहुत आश्वस्त थे कि वह क्या करना चाहते हैं। और टीम उनकी विचार प्रक्रिया का पूरा समर्थन करती है।"

कप्तान ने कहा, "जब मैं पर्थ आया तो मैंने यह सुना। मैं टेस्ट मैच के पहले तीन या चार दिनों के लिए वहां नहीं था, लेकिन तब से यह उसके दिमाग में था। और जाहिर है कि इसके पीछे बहुत सी बातें हैं। मुझे पूरा यकीन है कि ऐश, जब सही स्थिति में होगा, तो इसका जवाब दे पाएगा। लेकिन वह समझता है, आप जानते हैं कि टीम क्या सोच रही है। वह समझता है कि हम किस तरह के संयोजन के बारे में सोच रहे हैं।''

अश्विन के भविष्य को लेकर अटकलें तब लगाई जाने लगी थीं, जब कैमरों ने ब्रिस्बेन टेस्ट के पांचवें दिन बारिश के बीच भावुक अश्विन को गले लगाते हुए विराट कोहली को कैद किया था। अश्विन को अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष नाथन लियोन के साथ पल साझा करते हुए भी देखा गया था। लाइव टेलीविज़न पर, पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने अश्विन के आसन्न संन्यास का संकेत दिया, जिसकी बाद में पुष्टि हुई।

हालांकि अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे। हाल ही में मेगा-नीलामी में हासिल किए जाने के बाद वह 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी करने के लिए तैयार हैं।

अश्विन का अंतरराष्ट्रीय करियर 2010 में शुरू हुआ जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया। एक साल बाद, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 मैचों में उन्होंने सभी प्रारूपों में 765 विकेट लिए। टेस्ट में, अश्विन भारतीय टीम के 12 साल लंबे घरेलू वर्चस्व में बड़े किरदारों में से एक थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 2020/21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत में अहम भूमिका निभाई।

वह टेस्ट में 3000 रन और 300 विकेट का डबल हासिल करने वाले 11 ऑलराउंडरों में से एक थे। उन्होंने मुथैया मुरलीधरन के बराबर रिकॉर्ड 11 प्लेयर-ऑफ-द-सीरीज़ पुरस्कार भी जीते।

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें