मुंबई टेस्ट: गिल और पंत ने खेली शानदार पारी, भारत ने की मैच में वापसी!

दूसरे दिन की शुरुआत में, पंत और गिल ने न्यूजीलैंड के स्पिनरों का सफलतापूर्वक सामना किया और तेज़ी से रन बनाए। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की, जिससे भारत को शुरुआती झटकों के बावजूद मैच में वापसी करने में मदद मिली। पंत ने इस दौरान आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर अर्धशतक बनाया, जो कि किसी भारतीय द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ़ टेस्ट में सबसे तेज़ अर्धशतक है।

Author
02 Nov 2024
( Updated: 10 Dec 2025
10:57 PM )
मुंबई टेस्ट: गिल और पंत ने खेली शानदार पारी, भारत ने की मैच में वापसी!

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैंचों की श्रृंखला का तीसरा मैच रोचक दौर में पहुँच गया है। टीम इंडिया ने कीवी टीम की पहली पारी में 235 रन के जवाब में भारतीय टीम ने हिम्मत भरी पारी खेलते हुए दूसरे दिन 263 रन बनाए और कुल 28 रन की बढ़त हासिल की। भारत की तरफ़ से मिलाजुला प्रदर्शन किया गया और युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल (90), ऋषभ पंत (60) और वॉशिगटन सुंदर ने नाबाद 38 रनों की शानदार पारी खेली। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भी भारतीय बल्लेबाज कीवी टीम की स्पिन बैटरी के सामने संघर्ष करते नज़र आए और किसी तरह लीड लेने में कामयाब रहे।

पंत और गिल की प्रभावी साझेदारी

दूसरे दिन की शुरुआत में, पंत और गिल ने न्यूजीलैंड के स्पिनरों का सफलतापूर्वक सामना किया और तेज़ी से रन बनाए। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की, जिससे भारत को शुरुआती झटकों के बावजूद मैच में वापसी करने में मदद मिली। पंत ने इस दौरान आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर अर्धशतक बनाया, जो  कि किसी भारतीय द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ़ टेस्ट में सबसे तेज़ अर्धशतक है। उन्होंने अपनी पारी में 08 चौके और 02 छक्के लगाए, जिससे मेहमान गेंदबाजों पर दबाव बढ़ गया।

न्यूजीलैंड की ख़राब फील्डिंग का फायदा

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के वक्त फील्डिंग में कई गलतियां हुईं, जिनका भारत के बल्लेबाजों ने फायदा उठाया। गिल को एक जीवनदान मिला जब सब्सटीट्यूट फील्डर मार्क चैपमैन ने आसान कैच छोड़ दिया। इस जीवनदान का गिल ने पूरा फायदा उठाते हुए 66 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। पंत को भी एक बार जीवनदान मिला, जब मैट हेनरी ने आसान कैच छोड़ दिया। हालांकि, पंत को ईश सोढ़ी ने आउट किया, जिससे उनकी 59 गेंदों पर 60 रन की पारी का अंत हुआ।

सुंदर की नाबाद पारी और भारत की बढ़त

लंच के करीब, गिल ने रवींद्र जडेजा के साथ पारी को आगे बढ़ाया। जडेजा के 14 रन बनाकर आउट होने के बाद, सरफराज खान भी बिना रन बनाये आउट हो गए। हालांकि स्पिन गेंदबाज़ और इन दिनों बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे वॉशिगटन सुंदर ने अपनी नाबाद 38 रन की पारी खेलकर भारत को एक मजबूत बढ़त दिलाई। सुंदर ने 52 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए। इस तरह भारत ने पहले सत्र के अंत में न्यूजीलैंड पर 28 रन की बढ़त बना ली, जो मैच में निर्णायक साबित हो सकती है। 

यह भी पढ़ें

न्यूजीलैंड की तरफ से स्पिन गेंदबाज़ एजाज पटेल ने 103 रन देकर पांच विकेट लिए और टीम इंडिया को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। दूसरी पारी में कीवी टीम ने ख़बर लिखे जाने तक 10 ओवर में एक विकेट के नुक़सान पर 28 रन बना लिए थे। अब भारतीय टीम के लिए यह महत्वपूर्ण होगा कि वो कीवियों को दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकें। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें