Advertisement

Mumbai Indians के कप्तान हार्दिक पांड्या पर लगाया गया जुर्माना ,जाने क्या है वजह

आईपीएल 2025 : धीमी ओवर गति के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर लगाया गया जुर्माना

Author
30 Mar 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:38 AM )
Mumbai Indians के कप्तान हार्दिक पांड्या पर लगाया गया जुर्माना ,जाने क्या है वजह
मुंबई इंडियंस (एमआई) के कप्तान हार्दिक पांड्या पर शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है। 

हार्दिक पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मुंबई के गेंदबाज निर्धारित समय में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 20 ओवर नहीं फेंक पाए थे।

इससे पहले हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ओवर-रेट के चलते इस सीजन में एक मैच का निलंबन झेलना पड़ा था। वह चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाए थे। पांच बार की चैंपियन टीम उनकी अनुपस्थिति में संघर्ष करती रही, सीएसके के खिलाफ अच्छा स्कोर बनाने में सफल नहीं हुई और मैच में चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

आईपीएल 2025 में यह पहली बार है जब किसी कप्तान पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है।

वहीं, मैच में मुंबई इंडियंस को शनिवार को सीजन की दूसरी हार का सामना करना पड़ा। प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस पर 36 रनों की शानदार जीत हासिल की। टाइटंस ने पूरी टीम के साथ अच्छा प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराया और आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी जीटी ने साई सुदर्शन के 41 गेंदों पर 63 रनों की बदौलत 196/8 का स्कोर बनाया। बाद में, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और जीटी ने एमआई को 20 ओवरों में 160/6 पर रोककर आईपीएल 2025 में अपना खाता खोला।

मुंबई इंडियंस अभी तक कोई जीत दर्ज नहीं कर पाई है। यह टीम अपना अगला मुकाबला सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से खेलेगी।

हार के बाद हार्दिक ने कहा, "मुझे लगता है कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हम दोनों ही जगह 15-20 रन पीछे रह गए। हम फील्डिंग में अच्छे नहीं थे, हमने बुनियादी गलतियां की और इसकी वजह से हमें 20-25 रन का नुकसान हुआ।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें