Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर मोहम्मद हफीज का बड़ा बयान 'भारत पाकिस्तान आएगा, यह मुंगेरीलाल का सपना था'

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा, 'भारत पाकिस्तान आएगा, यह मुंगेरीलाल का सपना था'

nmf-author
12 Nov 2024
( Updated: 09 Dec 2025
12:55 AM )
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर मोहम्मद हफीज का बड़ा बयान 'भारत पाकिस्तान आएगा, यह मुंगेरीलाल का सपना था'
नई दिल्ली, 11 नवंबर । पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत ने अपना रुख साफ कर दिया है। हालांकि, पाकिस्तान और वहां का क्रिकेट बोर्ड यह मानने के लिए तैयार नहीं है और वह लगातार इस मामले को लेकर बवाल मचा रहा है। 

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने कहा कि पाकिस्तान का यह सोचना कि टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर आएगी, मुंगेरीलाल का सपना था।

हफीज ने यह बात उन खबरों के बाद कही है जिनमें कहा गया है कि बीसीसीआई ने आईसीसी को भारत सरकार के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम नहीं भेजने के फैसले के बारे में सूचित कर दिया है।

किसी भी सुरक्षा चिंता से इनकार करते हुए हफीज ने सवाल उठाया कि पाकिस्तान भारत के लिए कैसे सुरक्षित नहीं है जबकि वह अन्य टीमों की मेजबानी कर रहा है। अनुभवी क्रिकेटर ने कहा कि वह पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से इसके जवाब का इंतजार कर रहे हैं।

हफीज ने एक्स पर लिखा, "ये दिन में देखा गया सपना था कि भारत 2025 चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान आएगा। पाकिस्तान सुरक्षित है और आयोजन की मेजबानी के लिए तैयार है। पाकिस्तान अपने घर में सभी देशों की मेजबानी कर रहा है, लेकिन किसी तरह भारत के लिए सुरक्षित नहीं है। सरकार और पीसीबी से मजबूत और हैरान करने वाली प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा हूं।"

चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमों को भाग लेना था। इनमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। टीमों को चार-चार के दो ग्रुपों में प्रतिस्पर्धा करनी है, जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा।

पीसीबी ने 19 फरवरी से 9 मार्च तक पूरे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान में करने का फैसला किया है। सुरक्षा व्यवस्था को आसान बनाने के लिए भारत के सभी मैच लाहौर में आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है, जो भारतीय सीमा के पास का शहर है।

भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। भारत पिछले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं गया था और उसके मैच श्रीलंका में खेले गए थे। हालांकि, पाकिस्तान की टीम वनडे विश्व कप 2023 खेलने के लिए भारत आई थी।

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें