Advertisement

MI vs RR Match Preview: राजस्थान रॉयल्स के लिए करो या मारो का मुकाबला

प्लेऑफ में बने रहने के लिए राजस्थान रॉयल्स को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। दूसरी ओर, प्लेऑफ में अपनी दावेदारी मजबूत करने के साथ ही साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस भी अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। मुंबई इंडियंस ने अब तक इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस सीजन में मुंबई इंडियंस छह जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है।

Author
01 May 2025
( Updated: 10 Dec 2025
10:40 PM )
MI vs RR Match Preview: राजस्थान रॉयल्स के लिए करो या मारो का मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुरुवार को हाईवोल्टेज मुकाबला होने की उम्मीद है. दोनों टीम के बीच सीजन का 50वां मैच खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार, सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से मैच का प्रसारण शुरू होगा. 


RR के लिए जीत जरूरी


प्लेऑफ में बने रहने के लिए राजस्थान रॉयल्स को हर हाल में यह मैच जीतना होगा. दूसरी ओर, प्लेऑफ में अपनी दावेदारी मजबूत करने के साथ ही साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस भी अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. मुंबई इंडियंस ने अब तक इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस सीजन में मुंबई इंडियंस छह जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है.


इस सीजन दोनों टीमों के प्रदर्शन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. राजस्थान रॉयल्स शुरुआती मैचों में जीती, लेकिन फिर हार का सिलसिला शुरू हुआ तो टीम अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई. हालांकि, पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने जीटी के खिलाफ घर पर 200 से अधिक रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की और प्लेऑफ में खुद को जीवित रखा है.


14 साल के सूर्यवंशी ने GT के खिलाफ जड़ा शानदार शतक 


जीटी के खिलाफ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स के लिए पूरा मैच एकतरफा कर दिया.


फॉर्म मे लौटे रोहित-सूर्य 


वहीं, मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम ने शुरुआती पांच मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की. लेकिन, इसके बाद लगातार पांच मैचों में जीत हासिल की. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी पुरानी लय में वापस आ चुके हैं. वहीं, गेंदबाजी में बुमराह की धार देखने को मिली है.


दोनों टीमों के बीच होगा कांटे का मुकाबला 


दोनों टीमों आईपीएल में अब तक कुल 30 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 14 बार जीत हासिल की है. वहीं, 15 बार मुंबई इंडियंस ने मुकाबला जीता. एक मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ.


14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर होगी सबकी नज़ 


आईपीएल 2024 में दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने घर पर मुंबई को 9 विकेट से हराया था. राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक बार फिर सबकी नजर 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर होगी, जिन्होंने जीटी के सामने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर सेंचुरी लगाई. इस मैच में एक बार फिर उनसे टीम कुछ इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद लगा रही है.

यह भी पढ़ें


Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें