Advertisement

MI Vs GT: ऑरेंज कैप के लिए रोचक हुई जंग, इन दो खिलाड़ियों के निशाने पर विराट का ये रिकॉर्ड

विराट कोहली की ‘ऑरेंज कैप’ पर संकट, साई सुदर्शन और सूर्यकुमार यादव में कौन मारेगा बाजी ?

Author
06 May 2025
( Updated: 08 Dec 2025
08:58 PM )
MI Vs GT: ऑरेंज कैप के लिए रोचक हुई जंग, इन दो खिलाड़ियों के निशाने पर विराट का ये रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में हर एक मैच के साथ ऑरेंज कैप की रेस में खिलाड़ियों के समीकरण बदल रहे हैं.कभी आरसीबी के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में आगे बढ़ जाते हैं तो कभी गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुंदर्शन.अब इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी हैं.


इन तीन खिलाडियों के बीच लगी ‘ऑरेंज कैप’ के लिए रेस 


आईपीएल 2025 में विराट कोहली अपनी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं और वह इस रेस में पहले पायदान पर हैं. दूसरे नंबर पर जीटी के बल्लेबाज साई सुदर्शन और तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं.


‘ऑरेंज कैप’ हासिल करने से बस दो कदम दूर साई सुदर्शन


दूसरी ओर, इस मैच में जीटी के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन विराट कोहली से आगे निकल सकते हैं.विराट कोहली से ऑरेंज कैप की रेस में आगे निकलने के लिए साई सुदर्शन को महज दो रन चाहिए. साई ने इस सीजन काफी अच्छी बल्लेबाजी की है. एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने कप्तान शुभमन गिल का भरपूर साथ दिया है. उनकी बल्लेबाजी और दमदार साझेदारी के दम पर जीटी विपक्षी टीमों के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही है. साई सुदर्शन 10 मैचों में 504 रन बनाकर दूसरे पायदान पर हैं.


मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 475 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.अगर आज उनका भी बल्ला चलता है, तो वह भी ऑरेंज कैप की रेस में बाजी मार सकते हैं.


यह भी पढ़ें

बता दें कि इस सीजन विराट कोहली के बल्ले से काफी रन बरस रहे हैं. विराट ने 11 मैचों में 7 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. इससे पहले आईपीएल 2016 के सीजन में विराट ने सात अर्धशतक लगाए थे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. विराट के बल्ले से 973 रन आए थे.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें