MI VS GT IPL 2025: मैच से पहले चोटिल हुए रोहित शर्मा? मुंबई की बढ़ी मुसीबत, कोच का बड़ा खुलासा!
IPL 2025 के 56वें मैच से पहले मुंबई इंडियंस की मुसीबत बढ़ाने वाली खबर सामने आ रही है. मुंबई के कोच ने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसके बाद से क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है.
06 May 2025
(
Updated:
08 Dec 2025
07:40 PM
)
Follow Us:
IPL 2025 के 56वें मैच में गुजरात टाइटंस का सामना 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से होना है, लेकिन इस मैच से पहले मुंबई से मुंबई इंडियंस और इस टीम के स्टार ओपनर रोहित शर्मा को लेकर बिल्कुल भी अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है.
चोटिल हैं रोहित शर्मा?
टीम इंडिया के कप्तान और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की इंजरी पर कोच महिला जयवर्धने का बड़ा बयान सामने आया है. जयवर्धने ने बताया कि "चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ही रोहित शर्मा को चोट लगी थी वो चोट आज भी उन्हें परेशान कर रही है. और यही वजह रही कि राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में रोहित इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने आए थे"
बतौर इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट फिर खेलेंगे रोहित?
गुजरात के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस की खेमे से जो खबर सामने आ रही है उसमें बताया जा रहा है कि हो सकता है कि पिछले मैच की तरह इस मैच में भी कप्तान रोहित शर्मा बतौर इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेल सकते हैं, क्योंकि टीम को अधिक से अधिक गेंदबाजी-बल्लेबाजी के अलावा क्षेत्ररक्षण करने वाले खिलाड़ी की जरूरत होती है और ऐसे में रोहित शर्मा को लेकर मुंबई की टीम बिल्कुल भी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.
IPL 2025 Points Table
IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो मुंबई इंडियंस 11 मैचों में 6 जीत के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है और प्लेऑफ में ये टीम लगभग पहुंच चुकी है, जिसकी गवाही देती हैं मुंबई की रन रेट जो इस वक्त सभी टीमों से बेहतर हैं +1.274
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें