Advertisement

MCA ने ईरानी कप 2024 के लिए रहाणे बनाया कप्तान, टीम में शार्दुल-पृथ्‍वी शॉ शामिल

मुंबई की टीम में शार्दुल ठाकुर भी एक अनुभवी चेहरा हैं। टीम में इसके अलावा पृथ्‍वी शॉ और श्रेयस अय्यर को भी चुना गया है, जो टीम इंडिया की टेस्‍ट टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। श्रेयस का बल्‍ला हाल ही में हुई दलीप ट्रॉफी में खामोश रहा था, ऐसे में वह इस मैच में अपनी लय को पाने की कोशिश करेंगे।

Author
25 Sep 2024
( Updated: 09 Dec 2025
06:26 AM )
MCA ने ईरानी कप 2024 के लिए रहाणे बनाया कप्तान, टीम में शार्दुल-पृथ्‍वी शॉ शामिल
ईरानी कप 2024 के लिए मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें बल्‍लेबाज अजिंक्य रहाणे टीम की अगुवाई करेंगे। यह मुकाबला रेस्‍ट ऑफ इंडिया के खिलाफ 1 से 5 अक्टूबर तक लखनऊ में खेला जाएगा। 

मुंबई की टीम में शार्दुल ठाकुर भी एक अनुभवी चेहरा हैं। टीम में इसके अलावा पृथ्‍वी शॉ और श्रेयस अय्यर को भी चुना गया है, जो टीम इंडिया की टेस्‍ट टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। श्रेयस का बल्‍ला हाल ही में हुई दलीप ट्रॉफी में खामोश रहा था, ऐसे में वह इस मैच में अपनी लय को पाने की कोशिश करेंगे।

मुंबई की टीम में मुशीर खान जैसे युवाओं को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से धमाल मचाया था। हार्दिक तामारे और सिद्धांत अधात्राव को दो विकेटकीपर के रूप में चुना गया है, जबकि शानदार गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर लाल गेंद वाले क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, जो आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए उनकी भारतीय टीम में जगह बनाने की संभावना को बढ़ा सकती है।

टीम में स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो शम्‍स मुलानी और तनुष कोटियान के पास कमान होगी। मुलानी ने दलीप ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया था। बल्‍लेबाजी में इसके अलावा सिद्धेश लाड और आयुष महात्रे जैसे नाम भी हैं। तेज गेंदबाजी का जिम्मा मोहित अवस्‍थी और मोहम्‍मद जुनैद खान को सौंपी गई है।वहीं, अगर सरफराज खान, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे को भारतीय टीम से रिलीज किया जाता है, तभी ये तीनों टीम से जुड़ेंगे। जहां सरफराज भारतीय टेस्ट टीम, वहीं सूर्यकुमार और दुबे भारतीय टी20 टीम के साथ हैं।

मुंबई की टीम : अज‍िंक्‍य रहाणे (कप्‍तान), पृथ्‍वी शॉ, आयुष महात्रे, मुशीर खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तामारे (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धातराव (विकेटकीपर), शम्‍स मुलानी, तनुष कौटियान, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोह‍ित अवस्‍थी, मोहम्‍मद जुनैद खान, रॉयस्‍टन डियास।रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और उपकप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को बनाया गया है।

पूरी टीम इस प्रकार है: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पाडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें