लखनऊ ने पंत को बनाया आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी तो क्या बोले मोहम्मद कैफ

दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जो आईपीएल के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी बोली है।जिसे लेकर मोहम्मद कैफ ने बयान भी दिया।

Author
24 Nov 2024
( Updated: 08 Dec 2025
03:07 AM )
लखनऊ ने पंत को बनाया आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी तो क्या बोले मोहम्मद कैफ
आईपीएल 2025 की नीलामी में भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को खरीदने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड-तोड़ बोली लगाई। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने इसे एक सही प्राइस और कदम करार दिया।

दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जो आईपीएल के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी बोली है। जियोस्टार एक्सपर्ट मोहम्मद कैफ ने विकेटकीपर बल्लेबाज को खरीदने के लिए लखनऊ के आक्रामक प्रयास की सराहना की, लेकिन दावा किया कि यह एक उचित कदम था। बता दें, दिल्ली कैपिटल्स में रहते हुए पंत के साथ कैफ ने पहले काम किया है।

कैफ ने जियो स्टार पर कहा, "ऋषभ पंत के लखनऊ में शामिल होने से टीम को एक मजबूत ब्रांड वैल्यू और एक पहचान मिली है, जो किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए जरूरी है। हालांकि लखनऊ के पास निकोलस पूरन के अलावा ज्यादा बड़े नाम नहीं हैं, लेकिन पंत की मौजूदगी से उन्हें काफी फायदा होगा। 21 करोड़ की कीमत से सीधा 27 करोड़ तक का फैसला एक आक्रामक कदम था, लेकिन यह एक ऐसा कदम है जो उचित लगता है। उनके पास अब एक भारतीय कप्तान है। ऋषभ पंत को 27 करोड़ में हासिल करना लखनऊ के लिए एक अच्छा सौदा है।"

तीन सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले पंत को मेगा नीलामी से पहले टीम से रिलीज कर दिया गया था। दिल्ली ने चार खिलाड़ियों - अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को बरकरार रखा था। इस आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपने करियर में 111 आईपीएल मैच खेले हैं और 18 अर्धशतक और एक शतक के साथ 3284 रन बनाए हैं।

पंत के लिए यह रिकॉर्ड तोड़ बोली ने श्रेयस अय्यर के लिए बनाए गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्हें इससे पहले दिन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Input - IANS 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें