जूनियर एशिया कप: भारत ने चीनी ताइपे को 16-0 से रौंदा, सेमीफाइनल में मारी एंट्री

जूनियर एशिया कप: भारत ने चीनी ताइपे को 16-0 से रौंदा, सेमीफाइनल में मारी एंट्री

Author
01 Dec 2024
( Updated: 10 Dec 2025
06:27 PM )
जूनियर एशिया कप: भारत ने चीनी ताइपे को 16-0 से रौंदा, सेमीफाइनल में मारी एंट्री
मस्कट (ओमान), 30 नवंबर । भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने पुरुष जूनियर एशिया कप में अपना दबदबा जारी रखते हुए शनिवार को पूल ए के मैच में चीनी ताइपे को 16-0 से रौंद दिया।
 
दिलराज सिंह (17', 40', 45', 57') ने चार शानदार गोल करके मैच में शानदार प्रदर्शन किया, जबकि गोलकीपर बिक्रमजीत सिंह और प्रिंस दीप सिंह ने भारतीय डिफेंस का दबदबा बनाए रखा और जीत सुनिश्चित की।

अपने पिछले पूल ए मैच में जापान जैसे कड़े प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 3-2 की जीत के बाद भारत ने शुरुआती हमले के साथ शुरुआत की, जिसका सकारात्मक नतीजा निकला। मैच के सातवें मिनट में ही टीम के फॉरवर्ड ने एक पीसी हासिल किया, जिसे योगंबर रावत ने बेहतरीन तरीके से मारा। शुरुआती 1-0 की बढ़त ने भारत को हाई-स्कोरिंग गेम के लिए सही गति प्रदान की।

हालांकि पहले क्वार्टर में कोई और गोल नहीं हुआ, लेकिन इंडिया कोल्ट्स ने दूसरे क्वार्टर में आक्रामकता दिखाई और चार गोल दागे। हाल ही में सुल्तान ऑफ जोहोर कप में भारत के प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाने वाले तेजतर्रार फॉरवर्ड दिलराज सिंह चीनी ताइपे के खिलाफ टीम के आक्रमण के केंद्र में थे। उन्होंने 17वें मिनट में टीम का दूसरा गोल किया। सौरभ आनंद कुशवाह (20', 28') ने इस क्वार्टर में दो गोल किए, जबकि रोसन कुजूर (23') ने भी हाफ टाइम तक टीम की 5-0 की बढ़त में इजाफा किया।

भारत ने तीसरे क्वार्टर में लगातार दो गोल करके चीनी ताइपे की रक्षापंक्ति को ध्वस्त करना जारी रखा। उन्होंने तेजी से खेला, सर्कल में जगह बनाने के लिए छोटे-छोटे पास पर भरोसा किया। उन्होंने तीसरे क्वार्टर में एक मिनट पहले ही तालेम प्रियोबार्ता के पीसी के जरिए गोल दागा। रोसन कुजूर ने 32वें मिनट में अपना दूसरा गोल करके भारत की बढ़त को 7-0 कर दिया।

अर्शदीप सिंह ने 37वें मिनट में पीसी गोल करके मैच में वापसी की, जिसके बाद 39वें मिनट में शारदा नंद तिवारी ने पेनल्टी स्ट्रोक से गोल किया। इससे भारत की बढ़त 9-0 हो गई। इस क्वार्टर में दिलराज सिंह (40', 45'), रोसन कुजूर (42') ने चार और गोल किए, दोनों ने गोल की हैट्रिक पूरी की। अर्शदीप ने भी 44वें मिनट में स्कोरशीट में अपना नाम जोड़ा, जिससे भारत मैच के आखिरी क्वार्टर में प्रवेश करने से पहले 13-0 की बढ़त बना सका।

शेष 15 मिनट औपचारिकता मात्र रह गए, जिसमें स्ट्राइकरों ने तीन और गोल करके भारत का स्कोर 16-0 कर दिया। स्टाइलिश फॉरवर्ड अरिजीत सिंह हुंडल ने 54वें मिनट में फील्ड गोल करके स्कोरशीट में अपना नाम दर्ज कराया, जबकि दिलराज ने 57वें मिनट में अपना चौथा व्यक्तिगत गोल किया, जबकि सौरभ आनंद ने भी 58वें मिनट में फील्ड गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की। इस उच्च स्कोर वाली जीत ने सुनिश्चित किया कि भारत पूल ए में नौ अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बना रहे।

भारत अपने अगले मैच में 1 दिसंबर को कोरिया से भिड़ेगा।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें