जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट गेंदबाज़ी रैकिंग में फिर से नंबर एक पर वापसी ली

Jasprit Bumrah: इस मैच से पहले नंबर तीन गेंदबाज़ बुमराह को दो स्थानों का फ़ायदा हुआ है। वहीं नंबर दो पर काबिज़ ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड अब नंबर तीन पर चले गए हैं।

Author
27 Nov 2024
( Updated: 06 Dec 2025
08:40 PM )
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट गेंदबाज़ी रैकिंग में फिर से नंबर एक पर वापसी ली
Google

Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पर्थ टेस्ट में आठ विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने वाले जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट गेंदबाज़ी रैकिंग में नंबर एक पर वापसी कर ली है। उन्होंने शीर्ष स्थान से कैगिसो रबाडा को हटाया, जो कि इस मैच से पहले नंबर एक टेस्ट गेंदबाज़ थे। इस मैच से पहले नंबर तीन गेंदबाज़ बुमराह को दो स्थानों का फ़ायदा हुआ है। वहीं नंबर दो पर काबिज़ ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड अब नंबर तीन पर चले गए हैं। इससे पहले बुमराह इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज़ के दौरान पहली बार शीर्ष पर पहुंचे थे।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....

इस मैच से पहले नंबर तीन गेंदबाज़ बुमराह को दो स्थानों का फ़ायदा हुआ 

अक्टूबर में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सीरीज़ के दौरान उन्होंने फिर से इस स्थान को हासिल किया, हालांकि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं होने के कारण वह तीसरे स्थान पर चले गए थे। पर्थ टेस्ट में ही पांच विकेट लेकर बुमराह का अच्छा साथ देने वाले मोहम्मद सिराज को भी तीन स्थान का फ़ायदा हुआ है और वह अब गेंदबाज़ों की टेस्ट रैकिंग में 25वें स्थान पर हैं। शीर्ष 10 में बुमराह के अलावा भारत के दो और गेंदबाज़ आर अश्विन (चौथा स्थान) और रवींद्र जडेजा (सातवां स्थान) भी शामिल हैं। वहीं बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट अभी भी शीर्ष पर बने हुए हैं। हालांकि उन्हें भारत के युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिन्होंने पर्थ टेस्ट में शानदार शतक लगाकर अपने स्थान को और मज़बूत किया है।

यह भी पढ़ें

नए टेस्ट कप्तान मेहदी हसन मिराज़ से कड़ी टक्कर मिल सकती है

दूसरी पारी में 161 रन बनाने वाले जायसवाल के अब करियर बेस्ट 825 रेटिंग अंक हो गए हैं और वह रूट से अब सिर्फ़ 78 रेटिंग अंक पीछे हैं। पर्थ टेस्ट में 30वां शतक लगाने वाले विराट कोहली को भी फ़ायदा हुआ है और वह नौ स्थान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर आ गए हैं। ट्रैविस हेड ने 89 रन बनाकर शीर्ष 10 में वापसी की है और वह 10वें स्थान पर हैं। पर्थ टेस्ट से बाहर रहने वाले रवींद्र जडेजा और आर अश्विन अभी भी टेस्ट के शीर्ष दो ऑलराउंडर बने हुए हैं। हालांकि उन्हें आगे चलकर बांग्लादेश के नए टेस्ट कप्तान मेहदी हसन मिराज़ से कड़ी टक्कर मिल सकती है, जिन्होंने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ एंटीगा टेस्ट में गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में तीन स्थान की चढ़ाई की है और वह अब तीसरे स्थान पर हैं। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें