जय शाह बनेंगे ICC के नए चेयरमैन ! इससे पहले ये 4 भारतीय भी बैठ चुके हैं इस पद पर

ICC के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का 30 नवंबर को कार्यकाल ख़त्म होने वाला है और उन्होंने ये साफ़ कर दिया है कि आगे वो इस पद की ज़िम्मेदारी नहीं संभाल पाएंगे, जिसके बाद जय शाह का नाम चर्चाओं में आ गया है कि वो ICC के नए चेयरमैन बनने की रेस में सबसे आगे हैं।

Author
21 Aug 2024
( Updated: 10 Dec 2025
09:15 AM )
जय शाह बनेंगे ICC के नए चेयरमैन ! इससे पहले ये 4 भारतीय भी बैठ चुके हैं इस पद पर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है और खबर ऐसी वैसी नहीं बल्कि ICC से जुड़ी हुई है, जय शाह का नाम काफी चर्चाओं में आ गया है जब से उनके ICC के नए चेयरमैन बनने की खबर सामने आई है, हालांकि जय शाह ने इसे लेकर अभी कुछ भी जानकारी नहीं दी है लेकन अगर वो ICC के चेयरमैन बनते हैं तो पांचवे ऐसे भारतीय होंगे जो ICC के इस सर्वोच्च पद पर बैठेंगे।  

दरअसल ICC के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का 30 नवंबर को कार्यकाल ख़त्म होने वाला है और उन्होंने ये साफ़ कर दिया है कि आगे वो इस पद की ज़िम्मेदारी नहीं संभाल पाएंगे जिसे लेकर आईसीसी ने खुद इस बात की जानकरी दी है और बताया है कि - "ICC के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने बोर्ड को बताया है कि वो तीसरे कार्यकाल के लिए खड़े नहीं होंगे और 30 नवंबर के अंत में अपना कार्यकाल समाप्त होने पर पद को छोड़ देंगे, ग्रेग बार्कले को नवंबर साल 2020 में ICC के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था और उन्हें साल 2022 में फिर से इस पद के लिए चुना गया"

यानि कि आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने इस पद को छोड़ने का मन बना लिया है जिसके बाद जय शाह का नाम चर्चाओं में आ गया है कि वो ICC के नए चेयरमैन बनने की रेस में सबसे आगे हैं, हालांकि अब तक जय शाह ने इसे लेकर कुछ भी बयान नहीं दिया है लेकिन कुछ दिन बाद ये साफ़ हो जायेगा कि जय शाह ICC के नए चेयरमैन का पद संभालेंगे या फिर नहीं क्योंकि ICC के चेयरमैन पद के लिए नामांकन की तारीख सिर्फ 27 अगस्त तक है। 

साथ ही जय शाह अगर ICC चेयरमैन के पद की ज़िम्मेदारी सँभालते हैं तो वो सबसे कम उम्र के और पांचवे ऐसे भारतीय बन जायेंगे जो इस पद पर बैठे हैं, इससे पहले भी 4 भारतीय ऐसे हैं जो इस पद की ज़िम्मेदीरी संभाल चुके हैं । 
 
इससे पहले ये 4 भारतीय भी बैठ चुके हैं इस पद पर -
 
1 - जगमोहन डालमिया  (साल 1997 से 2000) 
2 - शरद पवार ने (साल 2010 से 2012) 
3 - एन श्रीनिवासन, (साल 2014)
4 - शशांक मनोहर, (साल 2015) 

किस तरह चुने जाते हैं ICC के चेयरमैन -
ICC का नियम ये कहता है कि ICC चेयरमैन के चुनाव के लिए 16 लोग वोट देते हैं, और अगर एक से ज्यादा उम्मीदवार इस पद के लिए खड़े होते हैं तो जीत के लिए 9 वोटों का बहुमत होना अनिवार्य है। खैर अब देखना होगा कि जय शाह इस पद के लिए अपना नामांकन करते हैं या फिर नहीं। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें