Advertisement

IPL 2025: बीच आईपीएल इन टीमों को लगा बड़ा झटका, 8 खिलाड़ी लौटेंगे अपने देश

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इन खिलाड़ियों को 26 मई तक घर वापस लौटने के लिए कहा है. आईपीएल 2025 में इस बार कुल मिलाकर 20 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी खेल रहे हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के लॉर्ड्स में 11 जून को खेला जाएगा.

Author
14 May 2025
( Updated: 10 Dec 2025
03:31 AM )
IPL 2025: बीच आईपीएल इन टीमों को लगा बड़ा झटका, 8 खिलाड़ी लौटेंगे अपने देश

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाकी बचे हुए मैचों का आयोजन 17 मई से होने जा रहा है. फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा. आईपीएल में दक्षिण अफ्रीका के आठ ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का भी हिस्सा हैं. इन खिलाड़ियों के 25 मई तक इस लीग को छोड़ने की उम्मीद है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. 

बीच में ही IPL 2025 का साथ छोड़ देंगे SA के खिलाड़ी

रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इन खिलाड़ियों को 26 मई तक घर वापस लौटने के लिए कहा है. आईपीएल 2025 में इस बार कुल मिलाकर 20 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी खेल रहे हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के लॉर्ड्स में 11 जून को खेला जाएगा.

कौन-कौन सी टीमों को लगेगा झटका

दक्षिण अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद), मार्को जानसेन (पंजाब किंग्स), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपरजाइंट्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस), रयान रिकेल्टन (मुंबई इंडियंस) और ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स) को डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम में शामिल किया गया है.

भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया घटनाक्रम के चलते आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया था. अब लीग स्टेज का समापन 27 मई और प्लेऑफ की शुरुआत 29 मई को होगी. जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम को 30 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है. ऐसे में इन आठ खिलाड़ियों को टीम के पहले ही जुड़ना है. इसका मतलब यह है कि आईपीएल के प्लेऑफ में इन खिलाड़ियों की उपस्थिति नहीं हो पाएगी.

बीसीसीआई ने की सीएसए से बात 

बताया जा रहा है कि इस विषय पर बीसीसीआई और सीएसए के बीच बातचीत जारी है. दक्षिण अफ्रीका की टीम 31 मई को इंग्लैंड में पहुंच जाएगी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले वार्म-अप मैच खेलेगी.

अंक तालिका में टॉप-4 पर है ये टीमें 

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस अंक तालिका में टॉप-4 पर विराजमान हैं. जबकि दिल्ली कैपिटल्स के पास भी प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है. सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर है और लखनऊ सुपरजाइंट्स के पास भी बहुत मौके नहीं हैं.

ऐसे में जीटी की टीम प्लेऑफ में कगिसो रबाडा को मिस कर सकती है, जबकि पंजाब किंग्स मार्को जानसेन के बिना खेल सकती है.

WTC 2025 फाइनल के लिए ये है SA की टीम 

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, कागिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश, काइल वेरिन, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें