IPL 2025 के Qualifier 2 में पहली बार भिड़ेगी PBKS और MI, जानें किसका पलड़ा भारी

दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 33 मुकाबलों में MI को 17 जबकि PBKS को 16 में जीत मिली है, मतलब मामला बहुत करीबी का रहा है. इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुए एकमात्र मुकाबले में पीबीकेएस ने एमआई को हराया है.

Author
01 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:17 AM )
IPL 2025 के Qualifier 2 में पहली बार भिड़ेगी PBKS और MI, जानें किसका पलड़ा भारी

रविवार को आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस का मुक़ाबला पंजाब किंग्स से होगा. जहां पीबीकेएस को पहले क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था, वहीं एमआई को एलिमिनेटर में जीटी के खिलाफ एक बड़ी जीत मिली. अब दोनों टीमों का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में पहुंचना होगा, जहां मंगलवार को उनका सामना आरसीबी से होगा.

पीबीकेएस की टीम 2008 के पहले आईपीएल संस्करण में ही नॉकआउट दौर में पहुंची थी, जहां सेमीफाइनल में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों नौ विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी. इसके बाद उन्हें नॉकआउट या प्ले ऑफ़ की दौड़ में पहुंचने के लिए छह साल लग गए, जब 2014 में अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए वह फाइनल तक पहुंचे. हालांकि फाइनल में उन्हें इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक रोमांचक मुकाबले में तीन गेंद शेष रहते तीन विकेट से हराया.

11 साल लंबे इंतज़ार के बाद प्लेऑफ में पहुची PBKS

इसके बाद उन्हें प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए 11 साल लग गए. इस साल भी उन्होंने 14 मैचों में नौ जीत और 19 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप किया, लेकिन पहले क्वालिफायर में उन्हें आरसीबी के हाथों 10 ओवर शेष रहते आठ विकेट की करारी हार मिली. पीबीकेएस के बल्लेबाज थोड़ी सी असमतल और दोहरी उछाल वाली पिच पर लड़खड़ा गए और सिर्फ 101 रन पर ऑलआउट हो गए. अब उन्हें एमआई के खिलाफ मुकाबले को जीतकर फाइनल में पहुंचना है तो ना सिर्फ उन्हें अपने प्ले ऑफ बल्कि एमआई के खिलाफ रिकॉर्ड को भी सुधारना होगा.

पीबीकेएस के मुकाबले एमआई ने खेले ज्यादा प्लेऑफ

पीबीकेएस ने अब तक पांच प्लेऑफ मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ एक में जीत मिली है. इसमें इस साल का पहला क्वालिफ़ायर मुकाबला भी शामिल है. वहीं एमआई की बात की जाए तो संयुक्त रूप से सर्वाधिक पांच बार आईपीएल ख़िताब जीतने वाली एमआई ने प्ले ऑफ में 21 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 14 में जीत और सात में हार मिली है. हालांकि अहमदाबाद में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है और वहां उन्होंने छह में से सिर्फ एक मुकाबला जीता है, जबकि पांच में उन्हें हार मिली है. एमआई की टीम ने एलिमिनेटर में जिस तरह का प्रदर्शन किया और जीटी को मात दी, अपने उसी प्रदर्शन को वे बरकरार रखना चाहेंगे.

पीबीकेएस की हालिया फॉर्म पर शक

पीबीकेएस की हालिया फॉर्म की बात करें तो इस टीम ने 14 में से नौ मुकाबले जीतकर लीग मुकाबलों के बाद अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया था. उन्होंने अपने लीग के पांच में से आखिरी चार मुकाबले जीते थे, जिसमें एमआई के खिलाफ भी सात विकेट की जीत शामिल है. लेकिन जिस तरह से आरसीबी के खिलाफ उनके बल्लेबाजों ने प्रदर्शन किया, इससे निश्चित रूप से उनके फॉर्म पर शक होगा.

ख़राब शुरूआत के बाद MI ने की जबरदस्त वापसी

वहीं एमआई को सीजन की शुरूआत में पहले पांच मैचों में चार में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार छह मुकाबले जीते और प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हो गए. हालांकि आखिरी तीन लीग मुकाबलों में उन्हें दो में हार मिली है, लेकिन एलिमिनेटर में मिली जीत के बाद उनका आत्मविश्वास निश्चित रूप से सातवें आसमान पर होगा.

दोनों टीमों के बीच होगी कांटे की टक्कर

दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 33 मुकाबलों में एमआई को 17 जबकि पीबीकेएस को 16 में जीत मिली है, मतलब मामला बहुत करीबी रहा है. इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुए एकमात्र मुकाबले में पीबीकेएस ने एमआई को हराया है.

पहली बार Qualifier मे भिड़ेगी PBKS और MI

यह पहली बार होगा, जब दोनों टीमें प्ले ऑफ में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी. अगर दोनों टीमों के प्ले ऑफ़ रिकॉर्ड की बात की जाए तो एमआई ने प्ले ऑफ में 21 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 14 में जीत और सात में हार मिली है. वहीं पीबीकेएस सिर्फ पांच बार प्ले ऑफ में पहुंची हैं, जिसमें उन्हें चार में हार और सिर्फ एक में जीत मिली है. पीबीकेएस इस रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी.

अहमदाबाद में होगा मुकाबला

यह भी पढ़ें

यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जहां पर पीबीकेएस ने छह में से चार मुकाबले जीते हैं, वहीं एमआई का अपने पड़ोसी राज्य में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. वहां एमआई ने छह में से सिर्फ एक मुकाबला जीता है, जबकि पांच में उन्हें हार मिली है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें