Advertisement

IPL 2025: केएल राहुल ने ऑक्शन से पहले दिया बड़ा बयान ,कहा- "मेरी सोच हमेशा टीम...

मेरी सोच हमेशा टीम को प्राथमिकता देने वाली रही है: आईपीएल नीलामी से पहले केएल राहुल

Created By: NMF News
15 Nov, 2024
( Updated: 15 Nov, 2024
02:08 PM )
IPL 2025: केएल राहुल ने ऑक्शन से पहले दिया बड़ा बयान ,कहा- "मेरी सोच हमेशा टीम...
नई दिल्ली, 15 नवंबर । जहां पूरा ध्यान पर्थ में होने वाले पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले टेस्ट पर है, वहीं 24-25 नवंबर को जेद्दाह में होने वाली आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी पर भी लोगों की निगाहें लगी रहेंगी। 

नीलामी में सबसे ज्यादा दिलचस्पी इस बात पर होगी कि केएल राहुल कहां जाएंगे, खासकर लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) द्वारा रिटेन न किए जाने के बाद। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके राहुल ने कहा है कि वह हमेशा टीम को प्राथमिकता देने वाले खिलाड़ी रहे हैं।

राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "खिलाड़ी के तौर पर हम सभी स्वतंत्रता के साथ खेलना चाहते हैं और हर कोई सोचता है कि जिस तरह से मैंने बल्लेबाजी की, मैं उसका लुत्फ उठा रहा हूं। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, मेरी सोच और प्रेरणा हमेशा टीम को प्राथमिकता देने वाली रही है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं क्या करना चाहता हूं या मेरा स्वाभाविक खेल क्या है। हम एक टीम खेल खेलते हैं। अगर मैं टेनिस खेलता, तो यह अलग होता; मैं यह कह सकता था, 'यह मेरा स्वाभाविक खेल है।' लेकिन टीम के खेल में यह बहुत अलग होता है। हर मैच में आपको एक अलग भूमिका और जिम्मेदारी दी जाती है, ताकि आप टीम के लिए प्रदर्शन करने का तरीका खोज सकें।”

राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में 2022 के पुरुष टी20 विश्व कप के बाद से भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं, और वह आईपीएल 2025 को लक्ष्य बना रहे हैं, चाहे वह जिस भी टीम के लिए खेलें, राष्ट्रीय टीम में वापसी की शुरुआत के रूप में। राहुल ने भारत के लिए 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 37.75 की औसत और 139.12 की स्ट्राइक रेट से 2,265 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 22 अर्द्धशतक शामिल हैं।

“मेरा लक्ष्य स्पष्ट रूप से टी20 टीम में वापसी करना है। मैं हमेशा से सभी प्रारूपों का खिलाड़ी बनना चाहता था, और पिछले कुछ वर्षों में मेरी यह इच्छा और जोश नहीं बदला है। मैं अभी भी तीनों प्रारूपों में भारत के लिए खेलना चाहता हूं और कई वर्षों से ऐसा कर रहा हूं।”

उन्होंने कहा, "मैं कुछ समय से टी20 टीम से बाहर हूं और मैं जानता हूं कि एक खिलाड़ी के तौर पर मैं कहां खड़ा हूं और वापसी के लिए मुझे क्या करना होगा। इसलिए, मैं इस आईपीएल सीजन का इंतजार कर रहा हूं, ताकि मुझे अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाने और अपनी पसंद के हिसाब से खेलने का मौका मिले।"

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें