IPL 2025: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों ने धर्मशाला मे शुरू की प्रैक्टिस

धर्मशाला में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों ने आईपीएल मैचों को लेकर शुरू की प्रैक्टिस

Author
06 Mar 2025
( Updated: 11 Dec 2025
05:49 AM )
IPL 2025: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों ने धर्मशाला मे शुरू की प्रैक्टिस
धर्मशाला में मौसम साफ होते ही धर्मशाला के खूबसूरत एचपीसीए स्टेडियम में टाटा आईपीएल 2025 की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। 22 मार्च से शुरू होने वाले इस प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने स्टेडियम में अभ्यास सत्र शुरू कर दिया है। 
 
टीम के स्पिन गेंदबाज यादविंदर चहल, बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और ऑलराउंडर सुशांक सिंह पहले ही धर्मशाला पहुंच चुके थे हालांकि, बीते दिनों खराब मौसम के चलते खिलाड़ियों को अभ्यास करने में परेशानी का सामना करना पड़ा था। अब मौसम अनुकूल होते ही खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं।

आईपीएल मुकाबलों के मद्देनजर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी रणनीति बनाने और अपनी तकनीक को धार देने में जुटे हुए हैं। टीम प्रबंधन के अनुसार, धर्मशाला के इस शानदार मैदान में अभ्यास करने से खिलाड़ियों को मैच कंडीशंस के अनुरूप खुद को तैयार करने का बेहतर मौका मिलेगा। 
उल्लेखनीय है कि एचपीसीए स्टेडियम अपनी खूबसूरती और पहाड़ों के बीच बसे होने के कारण क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए हमेशा से खास आकर्षण का केंद्र रहा है। आगामी मैचों के चलते यहां क्रिकेट का रोमांच और भी बढ़ने की उम्मीद है।

दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में शुमार एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में आईपीएल के तीन मैच होने हैं। इसमें पहला मैच 4 मई को किंग्स इलेवन पंजाब वर्सेज लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच 8 मई को किंग्स इलेवन पंजाब वर्सेज दिल्ली कैपिटल्स के बीच और 11 मई को तीसरा मैच किंग्स इलेवन पंजाब वर्सेज मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। 

Input: IANS



यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें